28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सड़क बनाकर मरम्मत करना भूल जाते हैं संवेदक, इन पर हो कार्रवाई : सांसद

बोकारो समाहरणालय में दिशा की बैठक बोकारो : दिशा की समीक्षा बैठक शनिवार को बोकारो समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता दिशा अध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा : कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण किये जाने के बाद पांच साल तक 10 बार मरम्मत […]

बोकारो समाहरणालय में दिशा की बैठक
बोकारो : दिशा की समीक्षा बैठक शनिवार को बोकारो समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता दिशा अध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा : कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण किये जाने के बाद पांच साल तक 10 बार मरम्मत का प्रावधान होने के बाद भी मरम्मत नहीं की जाती है.
सड़क बना संवेदक मरम्मत करना भूल जाते हैं. उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को जिला के सभी सड़कों की सूची व संवेदकों का नाम 15 दिसंबर तक उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा : ऐसे संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
एक महीना तक एनओसी नहीं मिलने पर स्वीकृत माना जाये : श्री पांडेय ने कहा : विस्थापित क्षेत्र व पीएसयू क्षेत्र में आम जनता की सुविधा के लिए सरकारी योजनाओं को चलाने के लिए एनओसी की मांग पीएसयू प्रबंधन से की जाती है, लेकिन प्रबंधन द्वारा एक महीना तक एनओसी नहीं दिये जाने पर इसे स्वतः स्वीकृत समझा जाये. सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये. बीएसएल की ओर से जिला प्रशासन द्वारा बनाये जा रहे शौचालयों को तोड़ा गया है व एनओसी भी नहीं दी गयी. इसे लेकर बीएसएल प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. कहा : शौचालय निर्माण स्वच्छता का प्रतीक है. बीएसएल प्रबंधन भारत सरकार के सपनों को तोड़ रहा है.
बोकारो उपायुक्त-सह-सचिव दिशा मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट के वेतन को अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया.
कहा : जब तक तुपकाडीह स्टेशन से वीर सिंहडीह तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाने के लिए एनओसी बांध प्रमंडल से नहीं मिलती, तब तक इनका वेतन स्थगित रखा जाये. उपायुक्त श्री बरनवाल ने पिलपिलो में बन रहे स्टेडियम की जमीन को रैयती जमीन या गैर मजरूआ जमीन से संबंधित रिपोर्ट अब तक नहीं दिये जाने के कारण नावाडीह अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार से स्पष्टीकरण मांगा. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जिले में दो अस्पताल मुस्कान व केएम मेमोरियल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा की रिपोर्ट देने का पत्राचार करने का निर्देश दिया, ताकि दोनों अस्पताल को राज्य की काली सूची से बाहर किया जा सके. आयुष्मान भारत के तहत लाभुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड को जल्द बंटवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
धनबाद सांसद पीएन सिंह, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, गोमिया विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि जयदेव राय, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, चास अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन सहित सभी सदस्यगण व जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें