मुंबई : फिल्म ओम शांति ओम और लक बाई चांस में मेहमान भूमिका में नजर आ चुके निर्माता-निर्देशक करण जौहर एक बार फिर अपनी अदाकारी के जौहर दिखाने वाले हैं.
करण अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में नकारात्मक भूमिका निभाएंगे जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर होंगे. करण जौहर अनुराग कश्यप के साथ बॉम्बे टॉकीज में काम कर चुके हैं.
जौहर ने एक बयान में कहा, यह सच है कि मैं बॉम्बे वेलवेट में काम कर रहा हूं. मेरे लिए यह थोड़ा असामान्य था. फिल्म में मैं विरोधी का किरदार निभा रहा हूं और मेरे किरदार में कई रंग हैं. जौहर एक दशक पहले शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में दिख चुके हैं. जौहर ने बाद में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी कई बड़े बजट वाली रोमांटिक फिल्में निर्देशित कीं.
41 वर्षीय फिल्मकार अपनी नयी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. जौहर ने कहा, मैं नहीं जानता कि मैं इसके लिए तैयार हूं या नहीं लेकिन अब मैंने अनुराग के साथ अपनी भूमिका पर काम करना शुरु करुंगा. मैं उनकी निर्देशन शैली के अनुसार काम करुंगा और अपनी निर्देशन शैली को सेट से दूर रखूंगा. रणबीर भी मुझे फिल्म में देख कर काफी उत्साहित हैं.
कश्यप कहते हैं कि उन्होंने फिल्म के बारे में बातचीत करने के लिए जौहर से संपर्क किया था लेकिन अचानक ही उन्होंने जौहर को फिल्म में लेने का निर्णय कर लिया. इससे पहले भी, कश्यप अपने निर्देशक मित्र तिग्मांशु धूलिया को अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में खलनायक के किरदार में आजमा चुके हैं.