महुआटांड़ : सोमवार को गोमिया दौरे में पहुंचे राज्य के जल संसाधन व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज महुआटांड़ में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो उपस्थित थे.
मंत्री ने यहां अति शीघ्र बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी खोलने की घोषणा की. ताकि, यहां के बच्चे स्किल्ड होकर स्वरोजगार और अन्य प्रतिष्ठानों से जुड़कर अपना भविष्य बना सकें.
गोमिया : ‘बाल विवाह मुक्त झारखंड’ पखवाड़ा कार्यक्रम पर छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
उन्होंने अपने पिता स्व. रिझुनाथ की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया. इसके पहले कॉलेज परिवार ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री श्री चौधरी ने बड़कीपुन्नू में संतोष इंडेन ग्रामीण वितरक का उद्घाटन भी किया और 20 लोगों को गैस कीट भी प्रदान किया.
मौके पर मुखिया पूनम देवी, अमृतलाल मुंडा, बबलू तिवारी, संतोष साव, महेश महतो, रामविलास महतो, इंद्रनाथ साहू, संतोष साव, शंकर साव, विक्रम, लोकनाथ प्रसाद, प्रभुदयाल महतो, हरिहर करमाली, जेपी कृष्णन, जयंत कुमार, पंचदेव महतो, नरेश महतो, हेमंत गुप्ता, तेजनारायण महतो, इंद्रनाथ महतो, अशोक हेंब्रम, वीरेंद्र महतो, चरकु महतो, सुरजीत सिंह, काशीनाथ महतो, उमेश महतो आदि थे.
2019 चुनाव के पूर्व महुआटांड़ बनेगा प्रखंड
बड़कीपुन्नू में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में राज्य विस चुनाव के पूर्व महुआटांड़ प्रखंड बनेगा. इस क्षेत्र के ग्रामीणों की चीर-परिचित मांग रही है. जिसे हर हाल में पूरा करते हुए महुआटांड़ को प्रखंड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से पुराना लगाव है, जब भी आवश्यकता हो, हर सुख-दुख में तत्पर रहता हूं.
आजसू के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विस प्रभारी डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विस क्षेत्र में मंत्री श्री चौधरी ने घर-घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की कई योजनाएं धरातल पर उतारी हैं.