लड़की की विदाई को लेकर परिजन पहुंचे बोकारो, मारपीट
बोकारो : सेक्टर एक बी नेपाली कॉलोनी निवासी उन्नाद सिंह के पुत्र विक्की कुमार ने अपने परिजनों से बताये बगैर छपरा निवासी एक युवती से शादी कर ली है.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब छपरा निवासी युवती के परिजन रविवार को अपनी लड़की के विदाई की तारीख रखने के लिए बोकारो पहुंचे. विक्की कोलकाता स्थित इंडियन आर्मी कैंप में सिपाही के पद पर कार्यरत है. लड़का और लड़की पक्ष के बीच सेक्टर 1 बी नेपाली कॉलोनी में नोक झोंक व मारपीट की घटना हुई. इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों पक्ष को थाना ले आयी. थाना में भी घंटों दोनों पक्ष के बीच बहस हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप : अंततः दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. इस घटना में लड़की पक्ष के युवक नंदकिशोर को चोटें आयीं है.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, फौजी युवक विक्की कुमार की बहन छपरा में रहती है. विक्की अपनी बहन के घर आता जाता था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली युवती दुर्गा कुमारी से उसका प्रेम हो गया. दोनों एक दूसरे से मोबाइल फोन पर बात करने लगे. विक्की अक्सर छपरा जाकर युवती से मिलता भी था. फौजी के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके माता-पिता को नहीं थी. एक वर्ष पूर्व 19 नवंबर 2017 को फौजी छपरा गया और अपने माता पिता को बताये बिना युवती से शादी कर ली.
दूसरे दिन वह युवती को छपरा में ही छोड़कर नौकरी करने कोलकाता चला गया. लड़की के परिजनों का कहना है कि गत एक वर्ष से विदाई कराने की बात पर फौजी टालमटोल कर रहा है. इस कारण वह रविवार को बोकारो अपनी पुत्री की विदाई की तारीख रखने के लिए आये थे. वह लड़की पक्ष से दान दहेज के बारे में भी बात करना चाहते थे, लेकिन उन लोगों ने कोई बात नहीं की. गाली-गलौज मारपीट की.