Advertisement
बंद आवासों को निशाना बनाते हैं चोर : पेज
बोकारो : नगर के सेक्टर दो ए आवास संख्या 02-08 व सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-17 में रात के समय चोरी हुई. दोनों आवास गत कुछ दिनों से बंद था. आवासधारी आवास में ताला बंद कर शहर से बाहर गये थे. इसीका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. दोनों घटना की सूचना […]
बोकारो : नगर के सेक्टर दो ए आवास संख्या 02-08 व सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-17 में रात के समय चोरी हुई. दोनों आवास गत कुछ दिनों से बंद था. आवासधारी आवास में ताला बंद कर शहर से बाहर गये थे. इसीका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. दोनों घटना की सूचना बुधवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी गयी है.
सेक्टर दो ए के आवास से दो लाख का संपत्ति चोरी
सेक्टर दो ए, आवास संख्या 02-08 सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी की पत्नी सावित्री देवी का है. वह लगभग छह माह से अपने आवास में ताला बंद कर अपनी पुत्री के पास रह रही हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सावित्री देवी ने इसकी सूचना बिहार के जिला गया, अनुग्रहपुरी निवासी अपने दामाद अजय कुमार श्रीवास्तव को दी. अजय बुधवार को बोकारो पहुंचे.
बीएस सिटी थाना पुलिस को सूचना देने के बाद आवास की जांच की गयी. अजय के अनुसार, आवास के मुख्य दरवाजा का कुंडी उखाड़ कर चोरों ने रात के समय टीवी, लगभग एक लाख रुपये के जेवर, चालीस हजार रुपये नकद आदि चुरा लिया. आवास के देखभाल की जिम्मेवारी आउट हाउस में रहने वाले व्यक्ति को दी गयी थी.
उक्त व्यक्ति भी छठ पूजा के दौरान आवास में ताला बंद कर चला गया. आउट हाउस में रहने वाले व्यक्ति ने अपने एक मित्र को देखभाल की जिम्मेवारी दी थी. उक्त व्यक्ति सोमवार की रात से ही आवास में सोने नहीं आया था. इसी बात का फायदा उठाकर चोरो ने घटना को अंजाम दिया.
सेक्टर दो बी के आवास से हजारों की संपत्ति चोरी
नगर के सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-17 निवासी नसरूल अहमद के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने रात के समय चांदी की चूड़ी, पायल, घड़ी, नया कपड़ा आदि चुरा लिया. नसरूल अहमद आवास में ताला बंद कर गत दो दिनों से बाहर गये थे. बुधवार की सुबह जब वह अपने आवास लौटे तो आवास का ताला टूटा हुआ मिला. आवास की जांच करने पर उक्त समान गायब मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement