Advertisement
जो काम 14 साल में नहीं हुआ, वह चार साल में हुआ : पीएन
बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुुरुवार को सेक्टर 5 बोकारो क्लब में समारोह का आयोजन किया गया. धनबाद सांसद पीएन सिंह ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार के आने के बाद विकास कार्य ने गति पकड़ी है. पिछली सरकारें 14 साल […]
बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुुरुवार को सेक्टर 5 बोकारो क्लब में समारोह का आयोजन किया गया. धनबाद सांसद पीएन सिंह ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार के आने के बाद विकास कार्य ने गति पकड़ी है. पिछली सरकारें 14 साल में जो कार्य नहीं कर पायी, वह चार साल में रघुवर सरकार ने किया है.
झारखंड दिन दुना, रात चोगुना विकास कर रहा है. औद्योगिक जिला बोकारो में विकास की अपार संभावनाएं हैं. वर्तमान सरकार में यहां उद्योगों को विस्तार का मौका मिला है. बोकारो में बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्योगों ने भी विकास कार्य में अपनी भूमिका निभायी है. समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा परिसंपत्तियों व नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया. स्वागत भाषण डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने दिया. मंच संचालन चास सीओ वंदना शेजवलकर ने किया.
आंदोलनकारी हुए सम्मानित : समारोह में जेपी आंदोलन में शामिल रहे रामाकांत वर्मा, ललन सिंह अकेला और झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी मो इफ्तेखार महमूद, मतिन महतो, पवन कुमार महतो, मनबोध महतो, हरिपद महतो, प्रथम महतो, पशुपति महतो, फुदनी देवी, युधिष्ठिर ठाकुर, मनभुल महतो, दशरथ महतो, कल्याणी देवी, श्याम मांझी, नवीन कुमार महतो व मुरलीधर महतो को सम्मानित किया गया.
पूजा समिति के अध्यक्ष व संरक्षक पुरस्कृत : मौके पर श्री श्री 108 दुर्गापूजा समिति सेक्टर-9 को शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में दुर्गा पूजा आयोजन करने के लिए संरक्षक कुमार अमित को प्रथम और श्री श्री 108 दुर्गापूजा समिति सेक्टर-2 के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
शिक्षकों को मिला सम्मान : जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार परमात्मा सिंह, अखिलेश सिंह, भालचंद पांडेय, मो. एहतेशाम उज्जमा, ब्रह्मदेव चौधरी, शिव प्रसाद मंडल, प्रभारानी विश्वास, मदन प्रसाद व ठाकुर दास महतो और अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योगेश चंद्र चक्रवर्ती, पुष्पा कुमारी, पुष्पा रानी, मधु कुमारी, मंजु कुमारी श्रीवास्तव व वरुण कुमार साह को दिया गया.
एसबीएम में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया सम्मानित : स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने के लिए जिला स्तर पर चंद्रपुरा प्रखंड की दुग्दा पश्चिम की मुखिया रेणु देवी, बेरमो प्रखंड की जरीडीह पूर्वी की मुखिया कंचन देवी व पेटरवार प्रखंड की बुंडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. प्रखंड स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया, जल सहिया, स्वच्छताग्राही, स्वयं सहायता समूहों, निगरानी समिति, प्रधानाध्यापक, सेविका, नेचुरल लीडर, कलस्टर को-ऑर्डिनेटर व उत्कृष्ट शौचालय बनाने वाले सम्मानित हुए.
दो को मिला नियुक्ति पत्र : जिला स्थापना शाखा की ओर से प्रीति कुमार दत्ता व बाल गोविंद महतो को नियुक्ति पत्र दिया गया.
समाहरणालय बोकारो अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर इनकी नियुक्ति की गयी है.
लाभुकों को मिला योजना का कार्ड : समारोह के दौरान पीएमइजीपी के 32, आयुष्मान भारत योजना के आठ, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के पांच, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 12, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 26 और फसल बीमा योजना चार लाभुकों को कार्ड दिया गया.
32 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड : कृषि विभाग की ओर से 10 लाभुकों पंपसेट तथा 32 लाभुकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया.
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड के 33 व पीएमइजीपी के 28 लाभुकों को ऋण प्रदान किया गया. जेएसएलपीएस द्वारा पांच करोड़ 92 लाख 45 हजार का ऋण 1020 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच वितरित किया गया. 13,063 विद्यार्थियों के बीच सोलर लाइट का भी वितरण किया गया. 23 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया गया. 90 जल सहियाओं को यूनिफाॅर्म की साड़ी भी दी गयी.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
समारोह में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, चास एसडीओ सतीश चंद्रा, विधायक बोकारो प्रतिनिधि संजय त्यागी, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष कुमार दत्ता आदि उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, कलाकारों ने मन मोहा
जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार की शाम को बोकारो क्लब, सेक्टर पांच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागो जागो समिति कसमार ने झूमर और चास व कस्तूरबा चंदनकियारी की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. रंजू सिंह, रंजना राय व फुलमनी देवी ने सांस्कृतिक व लोक गीत प्रस्तुत किया.
नव युवक अंधरतलिया भागीरथ महतो व घोषल कृषि मंडप खेरा बेड़ा ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति का परिचय दिया. कार्यक्रम में डीसी मृत्युंजय कुमार, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार,चास एसडीओ सतीश चंद्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेंब्रम समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement