17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति समाप्त : जय प्रकाश

बोकारो : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (रांची) के बोकारो जिला कमेटी को लेकर शिक्षकों में पिछले दिनों असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई थी वह अब समाप्त हो गयी है. संघ के राज्य महासचिव योगेंद्र तिवारी ने नौ नवंबर को पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया है. पत्र में बताया गया है कि तीन अक्टूबर […]

बोकारो : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (रांची) के बोकारो जिला कमेटी को लेकर शिक्षकों में पिछले दिनों असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई थी वह अब समाप्त हो गयी है. संघ के राज्य महासचिव योगेंद्र तिवारी ने नौ नवंबर को पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया है. पत्र में बताया गया है कि तीन अक्टूबर को बनी नयी तदर्थ समिति ही वैधानिक रूप से सांगठनिक कार्य करने के लिए पूरी तरह से प्राधिकृत है.
यह जानकारी संघ अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने शनिवार को सिटी पार्क में संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री सिंह ने बताया : बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदनाम का दुरुपयोग अगर अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जाता है, तो वह पूरी तरह से अमान्य होगा. साथ ही उनके खिलाफ संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
श्री सिंह ने कहा : तीन अक्टूबर को राज्य महासचिव ने बोकारो जिला के लिए बनी पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी तदर्थ समिति का गठन किया गया था. इसमें संरक्षक रामकृष्ण राय, अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता, शक्तिपद बाउरी, प्रधान सचिव श्रेयस्पति मिश्र, संयुक्त सचिव रामकिंकर पांडेय, विमल प्रसाद नायक, संगठन सचिव राधानाथ महतो, महादेव सिंह चौधरी, सह सचिव रंभा कुमारी, कुंज बिहारी नायक, प्रधान सलाहकार नवीन उत्थान झा, महिला चेयरपर्सन नीलू मुखर्जी, श्वेतांबरी, बाली ग्रेस शामिल हैं.
बोधगया सम्मेलन में भाग लेंगे जिले के 300 शिक्षक : प्रधान सचिव श्रेयस्पति मिश्र ने शिक्षकों से एकजुट होकर संघ की मजबूती के लिए तत्पर रहने को कहा. उन्होंने कहा : 24 व 25 नवंबर को बोधगया में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. सम्मेलन में बोकारो जिला से भी 300 से अधिक शिक्षक भाग लेंगे. मौके पर नवीन उथान झा, कौलेश्वर मिश्र, रामकिंकर पांडेय, प्रमोद कुमार, राधानाथ महतो, जगदीश महतो, गिरधारी महतो, रंभा कुमारी, बालीग्रेस, रामचंद्र प्रसाद, मुरारी शंकर प्रसाद, अशोक रजक, समीर नायक, राजबल्लम नायक, विमल नायक, दीपक कुमार सिन्हा, सहदेव पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें