Advertisement
गरगा नदी के तीन छठ घाटों पर निगम करायेगा स्थायी पुलिया का निर्माण
चास : छठ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गरगा नदी के तीन घाटों में चास नगर निगम की ओर से स्थायी पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. 15 अक्तूबर को हुई बोर्ड बैठक में भी सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है. स्थायी पुलिया का निर्माण तेलीडीह-आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट, सूर्या मंदिर घाट […]
चास : छठ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गरगा नदी के तीन घाटों में चास नगर निगम की ओर से स्थायी पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. 15 अक्तूबर को हुई बोर्ड बैठक में भी सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है. स्थायी पुलिया का निर्माण तेलीडीह-आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट, सूर्या मंदिर घाट व कुंवर सिंह कॉलोनी घाट में किया जायेगा. गौरतलब हो कि नगर निगम की ओर से प्रत्येक वर्ष छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं के आवाजाही के लिए गरगा नदी पर आठ जगह अस्थायी बांस की पुलिया बनायीजाती है. इसमें लाखों रुपये खर्च होते
हैं. अस्थायी पुलिया गाय घाट, सूर्या मंदिर घाट, कुंवर सिंह कॉलोनी घाट, बाबा चौक घाट आदि में बनायी जाती है. स्थायी पुलिया का लाभ श्रद्धालुओं को अगले वर्ष से मिलने लगेगा. चास नगर निगम इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. शिलान्यास इसी वर्ष करने की योजना है.
चास-बोकारो के हजारों श्रद्धालुओं और आम लोगों को होगा लाभ
इन तीनों पुलिया के बनने से चास व बोकारो के हजारों श्रद्धालुओं को इसका लाभ होगा. चास की आदर्श कॉलोनी, सूर्या चौक, सर्वोदय नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, यदुवंश नगर, तेलीडीह, प्रभात कॉलोनी, तारा नगर, बाबा नगर, नवादा कॉलोनी, महतो कॉलोनी सहित अन्य दर्जनों मुहल्लों और बोकारो के सेक्टर 12 व आसपास के लोगों को इन पुलिया से सुविधा होगी. पुलिया बनने से न सिर्फ छठ महापर्व में लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि अन्य दिनों में भी बोकारो व चास की दूरी कम होगी.
जल स्तर बढ़ने पर बह गयी थी अस्थायी पुलिया
करीब पांच वर्ष पूर्व छठ के पहले अर्घ्य के बाद रात में गरगा नदी को साफ करने के लिए गरगा डैम के दो गेट खोले गये थे. इससे नदी का जल स्तर बढ़ गया था और अस्थायी पुलिया बह गयी थी. इसके एक वर्ष बाद ही सूर्या मंदिर स्थित अस्थायी पुलिया भी बीच से टूट गयी थी. इस घटना में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे थे.
ऐसी घटनाओं को देखते हुए निगम की ओर से स्थायी पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है.
काफी दिनों से इस योजना पर विचार हो रहा है. फंड की उपलब्धता के अनुसार स्थायी पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. अगर शीघ्र डीपीआर तैयार हो जाती है तो इस वर्ष ही छठ पर्व में शिलान्यास किया जायेगा.
भोलू पासवान, मेयर, चास नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement