Advertisement
500 बीपीएल महिलाओं को 90 फीसदी अनुदान पर मिलेंगी दो-दो दुधारू गायें
चास : जिला गव्य कार्यालय की ओर से रविवार को कृषि बाजार समिति के प्रांगण में दुधारू पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कर 19 लाभुकों के बीच गायों का वितरण किया गया.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि बीपीएल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं […]
चास : जिला गव्य कार्यालय की ओर से रविवार को कृषि बाजार समिति के प्रांगण में दुधारू पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कर 19 लाभुकों के बीच गायों का वितरण किया गया.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि बीपीएल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. 90 फीसदी अनुदान पर दो गायें दी जा रही हैं.
इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए. जिला गव्य विकास पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन कटियार नेकहा कि जिले में 500 बीपीएल महिलाओं को 90 फीसदी अनुदान पर दो गायें दी जा रही हैं. प्रथम चरण में लाभुक को एक गाय दी जायेगी.कुछ दिनों के बाद दूसरी गाय दी जायेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल महिलाओं को आगे आना चाहिए. मौके पर प्रखंड चलंत पशु पदाधिकारी डॉ मुकेश सहित अन्य किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement