Advertisement
सभागार में हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक, लिये गये कई निर्णय, सात करोड़ 68 लाख से बनेगी सड़क व नाली
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में सात करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से नाली व सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नाली निर्माण पर एक करोड़ 58 लाख व कम दूरी के सड़क निर्माण पर एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं निगम क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण चार करोड़ 50 […]
चास : चास नगर निगम क्षेत्र में सात करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से नाली व सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नाली निर्माण पर एक करोड़ 58 लाख व कम दूरी के सड़क निर्माण पर एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं निगम क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण चार करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होगा. यह फैसला सोमवार को चास नगर निगम की आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया. मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में निगम सभागार में बोर्ड बैठक हुई.
इसमें आइटीआइ मोड़ में पीपीपी मोड के तहत दुकान निर्माण का फैसला लिया गया. गरगा नदी चेकपोस्ट के पास फुटपाथ पर दुकान निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा सूर्या मंदिर घाट, गाय घाट, कुंवर सिंह कॉलोनी, तारानगर से प्रभात कॉलोनी को जोड़ने वाली सिंगारी जोरिया पर पुलिया निर्माण कराने का फैसला लिया गया.
सिंगारी जोरिया को भू माफियाओं से अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का फैसला लिया गया. इसके लिये नगर निगम चास अंचल कार्यालय से मिलकर जोरिया के भूमि को चिह्नित किया जायेगा.
अमृत पार्क फेज-1 व फेज-2 तक पहुंचने के लिये संपर्क पथ व पार्क में लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. चेकपोस्ट से जोधाडीह मोड़ तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये फाइबर ब्रिकेटिंग करने का फैसला लिया गया. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. सामुदायिक शौचालय सह कौशल विकास केंद्र आइटीआइ मोड़, भोलुर बांध रामनगर कॉलोनी में बने हॉल का मासिक किराया एवं अमृत पार्क फेज-1 पर पार्किंग शुल्क निर्धारित करने पर विचार-विमर्श किया गया.
सामुदायिक शौचालय की उपरी मंजिल में चलेगा पीएम आवास का कार्यालय
मेयर श्री पासवान ने घोषणा की कि निगम कार्यालय के पास बने सामुदायिक शौचालय के उपरी मंजिल में प्रधानमंत्री आवास का कार्यालय चलाया जायेगा. दुर्गा पूजा के बाद कार्यालय को शुरू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव सहित नगर निगम के पार्षद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
चीराचास पांडेय पुल व गरगा पुल चेकपोस्ट में लगेगा हाइमास्ट लाइट
बोर्ड बैठक में चीराचास स्थित पांडेय पुल के पास व चेकपोस्ट स्थित गरगा पुल के पास हाइमास्ट लाइट लगाने व निगम क्षेत्र के सभी तालाबों की तार से घेराबंदी कर पौधरोपण करने का फैसला लिया गया.
होमगार्ड के जवानों को वेतन पर रखने का निर्णय लिया गया. गार्ड रूम बनाने का विचार किया गया. नगर निगम का राजस्व उगाही करने वाली एजेंसी रीतिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड का एकरारनामा बढ़ाने व बायोमेट्रिक से उपस्थिति नहीं दर्ज कराने वाले कर्मियों का वेतन काटने का फैसला लिया गया.
बैठक में लाये गये दो प्रस्ताव
बैठक में दो प्रस्ताव लाया गया. एक प्रस्ताव निगम कार्यालय की ओर से लाया गया. इसमें 65 बिंदुओं पर चर्चा करने का प्रस्ताव बनाया गया था. वहीं दूसरी ओर पार्षदों की ओर से डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के नेतृत्व में 76 बिंदुओं पर चर्चा करने का प्रस्ताव लाया गया. इस प्रस्ताव में अधिकांश पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित करने का अनुशंसा किया. साथ ही निगम कार्यालय की ओर से लाये गये प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
मेयर पर फोन नहीं उठाने का पार्षद ने लगाया आरोप
बैठक में पार्षद केसर अफरोज ने मेयर पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया. कहा कि इस कारण पार्षदों को आम जनता के गुस्सा का सामना करना पड़ता है. पार्षद जयप्रकाश तापड़िया ने प्रत्येक माह बोर्ड बैठक आयोजित कराने की मांग की.
बैठक की कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर पार्षदों को उपलब्ध कराने की बात कही. पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुये मेयर ने कहा कि बोर्ड बैठक में किसी प्रकार का भड़ास नहीं निकालना चाहिये. अगर किसी को मुझसे शिकायत है तो मेरे घर आयें या अपने घर बुलायें. बातचीत कर समस्या का समाधान किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement