बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी के जेवर व्यवसायी सुबोध कुमार गुप्ता का बैग उनकी दुकान के सामने से लेकर बदमाश फरार हो गये. बैग में नौ हजार पांच सौ रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, एक जोड़ा सोना का टॉप्स, सोना का मंगलसूत्र, दो जोड़ा पायल व मोबाइल फोन था.
घटना की प्राथमिकी शनिवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. व्यवसायी के अनुसार, वह शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे. बैग अपनी बाइक पर रखा. दुकान का स्टाफ शटर में ताला बंद कर रहा था. व्यवसायी को लघुशंका लगी. वह दुकान के बगल में लघुशंका करने चले गये. लौटने पर बैग गायब पाया. इसकी भनक व्यवसायी के स्टाफ को भी नहीं लगी.