Advertisement
घायल कार्मिकों को सर्वोत्तम उपचार कराने का निर्देश, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी ने किया भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा
बोकारो : केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र में नौ अक्टूबर 2018 को दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना के बाद बुधवार को भिलाई पहुंचे. अग्निकांड में बीएसएल के 12 कार्मिकों की अपूरणीय क्षति हुई है. श्री चौधरी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय सीधे […]
बोकारो : केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र में नौ अक्टूबर 2018 को दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना के बाद बुधवार को भिलाई पहुंचे. अग्निकांड में बीएसएल के 12 कार्मिकों की अपूरणीय क्षति हुई है. श्री चौधरी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय सीधे संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र पहुंचे.
यहां उन्होंने इस्पात मंत्रालय के सचिव, सह-सचिव, सेल चेयरमैन, डॉक्टर्स व हॉस्पिटल प्रशासकों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने उपचार में लगे डॉक्टरों को निर्देशित किया कि घायल कार्मिकों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जाये.
गंभीर रूप से घायल के इलाज के लिए पहुंची एम्स की टीम : एम्स- नयी दिल्ली के डॉक्टरों की एक टीम घायल कर्मचारियों के इलाज के लिए, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, के उपचार के लिए भिलाई की मेडिकल टीम की सहायता के लिए बुधवार की सुबह भिलाई पहुंची. एम्स के डॉक्टरों ने अस्पताल में सुविधाओं व बीएसपी अस्पताल टीम की ओर से प्रदान किये जाने वाले उपचार के बारे में संतुष्टि व्यक्त की है.
पूरी सेल बिरादरी को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 12 कर्मचारियों को खोने का गहरा दुख है, जो गैस लाइन पर योजनाबद्ध रख-रखाव कार्य के दौरान मंगलवार की सुबह 10.30 बजे घटी थी. टीम में विशेषज्ञ कार्मिक शामिल थे, जिनके पास कार्य से संबंधित गहन अनुभव था. सुरक्षा व मरम्मत प्रोटोकॉल के तहत इस कार्य को संपादित किया जा रहा था.
पूर्व-अनुदान राशि के शीघ्र वितरण के लिए अधिकारी होगा नियुक्त : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने अस्पताल परिसर में प्रत्येक दिवंगत कर्मचारियों के परिवार को 30 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को 15 लाख रुपये और मामूली चोट वाले कर्मचारियों को 2 लाख रुपये का अनुग्रह भुगतान करने की घोषणा की.
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी संभावित सहायता मृत कर्मचारियों के परिवारों को प्रदान की जायेगी. उसके बाद सेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सलाह दी कि पूर्व-अनुदान राशि के शीघ्र वितरण को सुनिश्चित करने और परिवारों को सभी सहयोग प्रदान करने के लिए एक बीएसपी अधिकारी को नियुक्त किया जाये.
पुनरावृत्ति को रोकने के लिए डी-ब्लौकिंग की नयी तकनीक का प्रयोग : श्री चौधरी ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा : सेल की ओर से मंगलवार को घोषित आंतरिक जांच समिति के अलावा, इस घटना के कारणों की जांच के लिए देश भर के विशेषज्ञों की एक और उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन इस्पात मंत्रालय की ओर से किया जायेगा. कहा : भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए डी-ब्लौकिंग की नई तकनीकें प्रयोग की जायेंगी.
इससे पहले मंगलवार को इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय के साथ सेल चेयरमैन व उनके निदेशक मंडल की टीम राहत उपायों का जायजा लेने के लिए भिलाई पहुंची. यह भी सुनिश्चित किया कि घायल कर्मचारियों को यथासंभव सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement