21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर बन सरकारी योजनाओं के नाम पर लाखों की ठगी

चास : सरकारी अफसर बनकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी को चास पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी दिलीप कुमार जोधाडीह मोड़ स्थित न्यू पिंडरगोड़िया में किराये के मकान पर रहता है. मूल रूप से […]

चास : सरकारी अफसर बनकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी को चास पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी दिलीप कुमार जोधाडीह मोड़ स्थित न्यू पिंडरगोड़िया में किराये के मकान पर रहता है.
मूल रूप से वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित लेदामेता गांव का है. ठगी की शिकार महिलाएं देर शाम तक चास थाना में ही मौजूद थी. युवक ने अपने साथ और भी कई लोगों के शामिल होने की बात कबूली. साथ ही वह इस मामले में शामिल लोगों का नाम भी बताया.
क्या है मामला : आरोपी युवक ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हनुमान नगर, सोलागीडीह, घटियाली, मोहनडीह, सतनपुर सहित कई मुहल्लों की महिला समूहों को ठगी का शिकार बनाया है. ठगी की शिकार महिलाओं ने युवक पर फाॅर्म भरने के नाम पर प्रत्येक लाभुक से विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग राशि लेने का आरोप लगाया है.
काफी दिनों तक काम बनता न देख महिलाओं को शक हुआ.सोमवार की सुबह आरोपी युवक को किसी बहाने से बुलाकर उसे पकड़ा गया. आक्रोशित महिलाओं की पूछताछ पर युवक ने ठगी की बात स्वीकार की. इसके बाद महिलाओं ने आरोपी युवक को चास पुलिस को सौंप दिया.
अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग उगाही
खुशी महिला मंडल सोलागीडीह की अध्यक्ष लीला देवी, सरस्वती महिला मंडल सोलागीडीह की सचिव मीना देवी, हनुमान नगर महिला मंडल की अध्यक्ष गीता देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि अलग-अलग योजनाओं पर अलग-अलग राशि ली जा रही थी. जैसे लाडली योजना पर सिर्फ फाॅर्म भरने के लिये 200 से 500 रूपये, उज्ज्वला योजना पर 500 से 1000 रुपये, राशन कार्ड बनवाने के लिए 3000 रुपये वसूल किये जा रहे थे.
वहीं मोहनडीह के इलियास अंसारी ने बताया : उसके जरिये 19 लोगों का लाडली योजना का फाॅर्म भरवाया गया था. उसे जब शक हुआ तो उसने पैसे जमा नहीं किये. हनुमान नगर की गीता देवी ने बताया कि महिला मंडल को जनवितरण प्रणाली दुकान देने के नाम पर 10-10 हजार रुपये वसूल किये गये. वहीं पीएम आवास के लिये 4000 रुपये लिये जा रहे थे. सिर्फ सरस्वती महिला मंडल की महिलाओं से 62 हजार रुपये की ठगी की गयी. इसके अलावा सोलागीडीह के दिव्यांग युवक संजय कुमार से डीसी ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 4000 रुपये लिये गये.
राजदूत होटल में रहकर भरा जा रहा था लाभुकों का फॉर्म
आरोपी के अनुसार वह पिछले कई दिनों से बाइपास रोड स्थित राजदूत होटल में ठहरा हुआ है. साथ में और भी कई साथी रहते हैं. यहां होटल के दो कमरों 407 व 307 में रहकर लाभुकों का फार्म भरने की बात कबूली. चास पुलिस राजदूत होटल में पहुंच मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें