Advertisement
बदमाशों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये 70 हजार रुपये
बोकारो : कैंप 2 स्थित एसपी ऑफिस के निकट शुक्रवार को बदमाशों ने सेवानिवृत्त मलेरिया विभाग के कर्मचारी की बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार रुपये नकद चुरा लिया. घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआडीह निवासी मलेरिया विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुनील कुमार चंद्र के साथ हुई है. श्री चंद्र ने घटना की सूचना […]
बोकारो : कैंप 2 स्थित एसपी ऑफिस के निकट शुक्रवार को बदमाशों ने सेवानिवृत्त मलेरिया विभाग के कर्मचारी की बाइक की डिक्की तोड़कर 70 हजार रुपये नकद चुरा लिया. घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआडीह निवासी मलेरिया विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी सुनील कुमार चंद्र के साथ हुई है. श्री चंद्र ने घटना की सूचना स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी है.
पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हो गयी चोरी : घटनास्थल काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है. यहां एसपी ऑफिस के अलावा डीसी ऑफिस, जिला न्यायालय, परिवहन कार्यालय, ट्रेजरी, झारखंड सरकार के कई कार्यालय व बैंक हैं. दर्जनो की संख्या में यहां दिनभर पुलिस बल की तैनाती रहती है. इसके बाद भी बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से रुपये चुरा लिये. किसी को घटना की भनक तक नहीं मिली.
बैंक से रुपये निकालकर कैंप दो आये थे : घटना के संबंध में सुनील ने बताया : वह अपने पुत्र के साथ हीरो होंडा बाइक (जेएच09एच-5168) पर सवार होकर पूजा की खरीदारी के लिए दोपहर एक बजे एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा रुपये निकालने गये थे. बैंक ने 50 रुपये की गड्डी में कुल 70 हजार रुपये का भुगतान किया. नोटों की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण उसे एक पॉलिथीन बैग में रख कर दोनों पिता-पुत्र बैंक से बाहर निकले और उसे बाइक की डिक्की में रख दिया.
दो युवक बैंक से ही कर रहे थे निगरानी
श्री चंद्र ने बताया कि दो युवक बैंक से ही उनकी निगरानी कर रहे थे. दोनों पिता-पुत्र डिक्की में रुपये रख कर बाइक से कैंप 2 स्थित एसपी ऑफिस के पास आये. श्री चंद्र को कैंप 2 स्थित मलेरिया विभाग में कुछ विभागीय काम था. कैंप 2 एसपी ऑफिस के निकट बाइक लगाकर श्री चंद्र और उनके पुत्र कुछ दूरी पर खड़े होकर मलेरिया विभाग के एक कर्मचारी से बात कर रहे थे. चाय पीने के बाद जब श्री चंद्र वापस लौटे तो बाइक का डिक्की खुली थी और पैसे गायब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement