Advertisement
बोनस को लेकर दिल्ली पर है बोकारोवासियों की नजर
बोकारो : बोकारो की नजर गुरुवार को दिल्ली व बेंगलुरु पर रहेगी. जहां एक ओर दिल्ली में बोनस को लेकर एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में सेफी (स्टील एक्जिक्यूटिव फेडरशेन ऑफ इंडिया) की नयी कार्यकारिणी (2018-20) का चुनाव होगा. बोनस को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के 10 हजार से अधिक […]
बोकारो : बोकारो की नजर गुरुवार को दिल्ली व बेंगलुरु पर रहेगी. जहां एक ओर दिल्ली में बोनस को लेकर एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में सेफी (स्टील एक्जिक्यूटिव फेडरशेन ऑफ इंडिया) की नयी कार्यकारिणी (2018-20) का चुनाव होगा. बोनस को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के 10 हजार से अधिक कर्मी की निगाह दिल्ली में होने वाली बैठक पर जमी रहेगी, तो बीएसएल के 2500 से अधिक अधिकारी सेफी चुनाव को लेकर बेंगलुरु की ओर टकटकी लगाये रहेंगे.
20-30 हजार रुपया बोनस की डिमांड
बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल बीते वित्तीय वर्ष से फायदा में चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में भी रिकॉर्ड उत्पादन व मुनाफा हुआ है. इसके मद्देनजर एनजेसीएस व गैर एनजेसीएस यूनियन ने इस बार 20-30 हजार रुपया बोनस की मांग की है. बोनस पर होने वाली बैठक में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू व बीएमएस के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक के लिए सभी एनजेसीएस नेता मंगलवार-बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये हैं. मालूम हो कि 2017 में कर्मियों को 11 हजार रुपया बोनस के रूप में मिला था.
बेंगलुरु में होगा सेफी का चुनाव
सेफी की नयी कार्यकारिणी के चुनाव में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. श्री सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश किया है. इससे पहले श्री सिंह सेफी के उप महासचिव व महासचिव चुने जा चुके हैं. सेफी चुनाव में बीएसएल समेत सभी सेल इकाइयों के ऑफिसर्स एसोसिएशन के सेफी नॉमिनी मतदान करते हैं. बीएसएल से सिर्फ एके सिंह ही चुनाव लड़ रहे हैं. श्री सिंह ने बुधवार को फोन पर बताया : आज वर्तमान कमेटी की अंतिम बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement