Advertisement
पुत्रवधु पर पुत्र का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपोखर निवासी लखन महतो की शिकायतवाद पर सोमवार को हरला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले में सूचक ने चास मु थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरदाहा निवासी पुत्रवधु दुलाली देवी, पुत्र के ससुराल पक्ष के सदस्य शांति देवी, बैद्यनाथ महतो, घुटू महतो, सावित्री देवी, […]
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपोखर निवासी लखन महतो की शिकायतवाद पर सोमवार को हरला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले में सूचक ने चास मु थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरदाहा निवासी पुत्रवधु दुलाली देवी, पुत्र के ससुराल पक्ष के सदस्य शांति देवी, बैद्यनाथ महतो, घुटू महतो, सावित्री देवी, धुरिया देवी, धुरन महतो, सुनीता देवी व सहदेव महतो को अभियुक्त बनाया है.
सूचक के अनुसार, उनके पुत्र मिथिलेश कुमार की शादी गत 12 मई को दुलाली देवी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू अपने मायका चली गयी. बहू कई युवक से मोबाइल फोन पर बात करती थी. गत नौ अगस्त की रात बहू को मोबाइल फोन से एक लड़के से बात करते हुए मिथिलेश ने देख लिया. इसके बाद पुत्र ने बहू के साथ मारपीट की थी.
दूसरे दिन बहू ने तबीयत खराब होने की बात कह अपने पति मिथिलेश को लेकर डॉक्टर के पास गयी. काफी देर के बाद दोनों नहीं लौटे तो फोन करने पर पता चला कि बहू अपने मायके में है. पुत्र काफी देर पहले घर के लिये निकल गया है. इसके बाद आज तक सूचक के पुत्र घर नहीं लौटा. सूचक ने अपनी बहू व बहू के ससुराल वालों पर मिथलेश का अपहरण कर हत्या करने व शव छुपाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement