Advertisement
आज से शुरू होगा महिला और साइबर थाना, महिला थानेदार समेत जिला में पदस्थापित हैं मात्र दो महिला दारोगा
बोकारो : सरकार ने जिले की महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए दो नया महिला थाना खोलने की तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को इसे महिलाओं के लिए खोल दिया जायेगा. साथ ही एक साइबर थाना भी खुलेगा. इसका उद्घाटन कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार और बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल […]
बोकारो : सरकार ने जिले की महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए दो नया महिला थाना खोलने की तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को इसे महिलाओं के लिए खोल दिया जायेगा. साथ ही एक साइबर थाना भी खुलेगा. इसका उद्घाटन कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार और बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल करेंगे.
बेरमो और चास थाना परिसर में खुलने वाली उक्त दोनों थाना की कमान फिलहाल महिला जमादार के हाथ में होगी. जिलेे में महिला दारोगा की कमी दूर करने के लिए मुख्यालय से दस महिला दारोगा की मांग की गई है.
महिला थाना में महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए महिला दारोगा की नियुक्ति आवश्यक है, लेकिन विडंबना यह है कि बोकारो
जिला में मात्र दो महिला दारोगा कार्यरत है. एक महिला दारोगा महिला थाना प्रभारी के पद पर जबकि दूसरा हरला थाना में कनीय दारोगा के पद पर कार्यरत है.
व्महिला दारोगा की मुख्यालय से की गयी है मांग
सरकार के निर्देश पर महिला दारोगा की कमी के बावजूद महिला थाना खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्यालय से महिला दारोगा उपलब्ध होने केेेे बाद दोनों महिला थाना में प्रभारी के तौर पर दारोगा की पोस्टिंग कर दी जायेगी.
संबंधित क्षेत्र के इंस्पेक्टर थाना संचालन में करेंगे मदद
दो नये महिला थाना के लिए कम से कम चार महिला दारोगा, छह महिला जमादार व दो दर्जन महिला सिपाही की आवश्यकता है. जिले मेंं महिला जमादार और सिपाही की कोई कमी नहीं है. जब तक थाना में दारोगा स्तर के पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक उक्त क्षेत्र के इंस्पेक्टर महिला थाना के संचालन में मदद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement