18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम : कल्लु महाराज की प्रतिमा का शिलान्यास, मंत्री बोले सरकार दलित समाज के विकास के प्रति दृढ़ संकल्प

वर्तमान सरकार में दलित वर्ग को दिया जा रहा है उचित महत्व : उपेंद्र रजक नामकुम : संत सुपन विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर कल्लु महाराज की प्रतिमा का शिलान्यास सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कल्लु […]

वर्तमान सरकार में दलित वर्ग को दिया जा रहा है उचित महत्व : उपेंद्र रजक
नामकुम : संत सुपन विकास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर कल्लु महाराज की प्रतिमा का शिलान्यास सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कल्लु महाराज ने राजा हरिश्चंद्र को जीत लिया था, तब से उनका महत्व समाज में बढ़ता गया. सरकार दलित समाज में जन्मे संत-महात्माओं के सम्मान के लिए कई संग्रहालय व स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य करा रही है.
वर्तमान सरकार बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े सभी स्थानों के सुंदरीकरण के साथ-साथ समाज के विकास के प्रति दृढ़ संकल्प है. विधायक केदार हाजरा, रामकुमार पाहन, जीतुचरण राम, मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सरकार दलित समाज के मान-सम्मान, अधिकार के प्रति संवेदनशील है. आज समाज के लोगों को वर्तमान समाज के साथ चलने की जरूरत है. पहले की सरकारों में दलित वर्ग को वोट बैंक की तरह प्रयोग किया गया जबकि आज सरकार दलित वर्गों के लिए ही काम कर रही है.
अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि इतिहासकारों ने दलित समाज में जन्मे संत-महात्माओं को नहीं दर्शाया लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा दलित वर्ग को भी उचित महत्व दिया जा रहा है. मौके पर रामजी राम, संजीव विजयवर्गीय, पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, जीवन राम, रंजन पासवान, रीझु नायक, तम्ना राम, धर्म राम, महेश राम, सुभाष राम, सुरेंद्र राम, तिलेश्वर राम, अर्जुन राम, निरंजन महतो, टिंकू कुमार, देवानंद राम, रमेश राम, शक्ति राम, शंकर राम, रंजीत राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें