20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत पर सदर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान चंदनकियारी के बरकामा निवासी ज्योत्सना देवी (64 वर्ष) की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके कारण अस्पताल में दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवा ठप रही. परिजन मंगलवार को महिला […]

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान चंदनकियारी के बरकामा निवासी ज्योत्सना देवी (64 वर्ष) की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके कारण अस्पताल में दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवा ठप रही.
परिजन मंगलवार को महिला अस्पताल लेकर आये थे. चिकित्सक डॉ एचके मिश्रा को ओपीडी में दिखाया. डॉ मिश्र ने बताया कि मरीज में खून की अधिक कमी है. स्थिति गंभीर है. अस्पताल में दाखिल कर ब्लड चढ़ाना होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी, इसी बीच महिला की मौत हो गयी.
दो डॉक्टर को शो कॉज दो एएनएम निलंबित
हंगामा की सूचना पाकर सीएस डॉ एस मुर्मू, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी व झाविमो नेता जयदेव राय सदर अस्पताल पहुंचे. सिटी थाना व सेक्टर छह थाना की पुलिस भी पहुंची. अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में मरीज के परिजनों, जिप अध्यक्ष, झाविमो नेता व अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अर्जुन प्रसाद व चिकित्सक डॉ एचके मिश्र से स्पष्टीकरण मांगा और एएनएम अंजु कुमारी व बेंजो कुमारी को निलंबित कर दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें