बोकारो: चीरा चास निवासी सरविंद कुमार की 20 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी का बयान शुक्रवार को अदालत में दंडाधिकारी के समक्ष कलमबद्ध हुआ. प्रीति ने दंडाधिकारी के समक्ष काफी शॉर्ट कर्ट में बयान दिया है.
अदालत में उसने केवल इतना ही बताया कि वह चार मई को अपनी मरजी से अकेले बिहार के जहानाबाद, राजा बाजार स्थित अपने चाचा के घर चली गयी थी.
बोकारो में रहते-रहते मन ऊब गया था. इस कारण मूड फ्रेश करने चाचा घर चली गयी थी. प्रीति ने अपने बयान में अपहरण की बात का कोई जिक्र नहीं किया. उल्लेखनीय है कि ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रीति चार जून की अपहरण से अपने घर से निकली और गायब हो गी. परिजनों ने जब उससे मोबाइल फोन पर बात किया, तो उसने बताया कि उसका असामाजिक तत्वों ने अपहरण कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रीति के पिता ने अपहरण का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने प्रीति को जहानबाद स्थित पुनपुन स्टेशन से बरामद किया था.