Advertisement
रैयतों व मजदूरों को हक दिलाने के लिए होगा आंदोलन : देव शर्मा
चास : युवा लायंस फोर्स के पंचायत अध्यक्षों की बैठक रविवार को आवासीय कार्यालय बोदरो में हुई. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने कहा कि वेदांता कंपनी भी इलेक्ट्रोस्टील कंपनी की तरह रैयतों व स्थानीय मजदूरों का शोषण कर रही है. रैयतों व मजदूरों को हक दिलाने के […]
चास : युवा लायंस फोर्स के पंचायत अध्यक्षों की बैठक रविवार को आवासीय कार्यालय बोदरो में हुई. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने कहा कि वेदांता कंपनी भी इलेक्ट्रोस्टील कंपनी की तरह रैयतों व स्थानीय मजदूरों का शोषण कर रही है. रैयतों व मजदूरों को हक दिलाने के लिए फोर्स आंदोलन करेगा.
पांच वर्षों से बांधडीह साइडिंग के मजदूरों का वेतन नहीं बढ़ाया गया है. कंपनी लोडिंग व अनलोडिंग कामों में मजदूरों की जगह मशीनों का उपयोग कर रही है. इससे कई मजदूरों का रोजगार छिन गया है. कंपनी कुछ असामाजिक तत्वों की मदद से मजदूरों के बीच भय का माहौल बनाना चाहती है. इसे फोर्स के सदस्य नाकाम करेंगे. श्री शर्मा ने कहा कि जिला के वरीय पदाधिकारियों को लगातार लिखित शिकायत देकर ओवर लोडिंग रोकने का आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की गयी.
कंपनी एक साथ हजार स्थानीय युवाओं को बहाल कर मजदूरों को उचित वेतन दें, अन्यथा सात दिन बाद ग्रामीण आर्थिक नाकेबंदी करेंगे. मौके पर अमरेश शर्मा, गाजु हाजरा, असेश्वर महथा, चंद्रदेव रजवार, विजय दास, परशुराम महतो, शकुर अंसारी, विजय महतो, गणेश पंडित, भरत हाजरा, चेतन दास, निताई महतो, दीपक पांडे, रोहित गोप, नूर हाशमी, दुर्गा चौधरी, काली रजक, सद्दाम अंसारी, दिनेश दत्ता, मंगल सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement