24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला केंद्र बुकिंग में लगेगा 5981 से 15775 रुपया प्रतिदिन

बोकारो : सेक्टर-दो स्थित कला केंद्र सहित अन्य सेक्टरों में स्थित अपना बाजार, मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, क्रिकेट स्टेडियम व खेल परिसर की बुकिंग के लिए बीएसएल प्रबंधन ने नयी दर निर्धारित कर सर्कुलर जारी कर दिया है. अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग दर है. अगर आप एक दिन के लिए कला केंद्र बुक करना […]

बोकारो : सेक्टर-दो स्थित कला केंद्र सहित अन्य सेक्टरों में स्थित अपना बाजार, मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, क्रिकेट स्टेडियम व खेल परिसर की बुकिंग के लिए बीएसएल प्रबंधन ने नयी दर निर्धारित कर सर्कुलर जारी कर दिया है. अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग दर है. अगर आप एक दिन के लिए कला केंद्र बुक करना चाहते हैं तो कम से कम 5981 और अधिकतम 15775 रुपया खर्च करना होगा. कला केंद्र के रिनोवेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. बहुत जल्द इसकी बुकिंग शुरू होगी. बुकिंग करने के लिए बीएसएल प्रबंधन को आवेदन देना होगा.

आवंटन पर अंतिम निर्णय बीएसएल प्रबंधन लेगा. सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम व क्रिकेट स्टेडियम की बुकिंग मान्यता प्राप्त राज्य संगठन, मान्यता प्राप्त स्कूल-कॉलेज व अन्य मान्यता प्राप्त फुटबॉल, एथेलेटिक, हैंड बॉल और क्रिकेट संस्थान ही करा सकते हैं. उक्त स्थानों की बुकिंग सांस्कृतिक गतिविधियों, शैक्षणिक प्रतियोगिता, सरकारी व निजी कार्यक्रम आदि के लिए होगी. कला केंद्र सेक्टर-02 को सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ कई तरह की शैक्षणिक प्रतियोगिता के लिए बुक किया जाता है.
बीएसएल कर्मी को दी गयी है रियायत : कल्याण मंडप और अपना बाजार की बुकिंग शादी समारोह, राजनीतिक पार्टी व यूनियन की बैठक के लिए की जाती है. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, क्रिकेट स्टेडियम व खेल परिसर की बुकिंग तरह-तरह की खेल प्रतियोगिताओं के लिए की जाती है. कल्याण मंडप और अपना बाजार की बुकिंग में बीएसएल कर्मी को कम राशि का भुगतान करना होगा. जैसे कल्याण मंडप की बुकिंग के लिए बीएसएल कर्मी को 1462 रुपया देना होगा, जबकि यूनियन को 3950 रुपया देना पड़ेगा. इसी प्रकार अपना बाजार के लिए बीएसएल कर्मी को 2924 रुपया लगेगा, जबकि यूनियन को 7900 रुपया देना होगा.
कला केंद्र का प्रतिदिन किराया
कार्यक्रम किराया बिजली चार्ज सफाई व मैंनटेनेंस जीएसटी कुल
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 1700 2500 1250 531 5981
सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संगठन के लिए 3100 2500 1250 783 7633
एनजीओ व कॉमर्शियल संस्थान के लिए 10000 2500 1250 2025 15775
बैंक, डाकघर समेत सरकारी प्रतिष्ठान के लिए 5000 2500 1250 1125 9875
विविध वर्गों के लिए अलग-अलग राशि का हुआ निर्धारण
आवेदन के बाद आवंटन पर अंतिम निर्णय लेगा बीएसएल प्रबंधन
मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम का किराया प्रतिदिन
किराया2500 रुपया
बिजली चार्ज500 रुपया
सफाई व मैंनटेनेंस1000 रुपया
जीएसटी 630 रुपया
कुल4630 रुपया
क्रिकेट स्टेडियम का
किराया प्रतिदिन
किराया3000 रुपया
बिजली चार्ज500 रुपया
सफाई व मैंनटनेंस1000 रुपया
जीएसटी 720 रुपया
कुल5220 रुपया
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (टेबल टेनिस हॉल) प्रतिदिन
किराया500 रुपया
बिजली चार्ज500 रुपया
सफाई व मैंनटेनेंस500 रुपया
जीएसटी 180 रुपया
कुल1680 रुपया
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (बैडमिंटन हॉल) प्रतिदिन
किराया1000 रुपया
बिजली चार्ज1000 रुपया
सफाई व मैंनटेनेंस1000 रुपया
जीएसटी 360 रुपया
कुल3360 रुपया
कल्याण मंडप, हॉल व अपना बाजार का किराया प्रतिदिन
बीएसएल कर्मी के पुत्र-पुत्री के लिए
हेड्स कल्याण मंडप हॉल अपना बाजार
किराया 400 600 800
बिजली चार्ज 400 600 800
सफाई व मैंनटेनेंस 500 500 1000
जीएसटी 162 198 324
कुल 1462 1698 2924
बीएसएल कर्मी के भाई, बहन, भतीजा, भतीजी व ट्रेड यूनियन के लिए
हेड्स कल्याण मंडप हॉल अपना बाजार
किराया 1250 2000 2500
बिजली चार्ज 1000 1000 2000
सफाई व मैंनटेनेंस 1250 1250 2500
जीएसटी 450 585 900
कुल 3950 4835 7900
राजनीतिक पार्टी, एनजीओ, कॉमर्शियल संस्थान के लिए
हेड्स कल्याण मंडप हॉल अपना बाजार
किराया 3200 6250 6250
बिजली चार्ज 1000 1000 1000
सफाई व मैंनटेनेंस 1250 1250 1250
जीएसटी 801 1350 1350
कुल 6251 9850 9850

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें