21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिला जुला रहा असर, 374 समर्थकों ने दी गिरफ्तारी

बोकारो : महंगाई व पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर विपक्ष के भारत बंद का असर बोकारो में मिला जुला रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, पर यातायात सामान्य दिनों की तरह रहा. छिटपुट दुकान को छोड़ दी जाये, तो लगभग सभी दुकानें खुली रही. सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल खुले रहे. जनजीवन आम […]

बोकारो : महंगाई व पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर विपक्ष के भारत बंद का असर बोकारो में मिला जुला रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, पर यातायात सामान्य दिनों की तरह रहा. छिटपुट दुकान को छोड़ दी जाये, तो लगभग सभी दुकानें खुली रही. सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल खुले रहे. जनजीवन आम दिनों की तरह चलती रहा. हालांकि विपक्षी दलों ने अपनी ओर से भरपूर कोशिश की. लेकिन, बंदी का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद रहे.

नेशनल हाइवे पर खड़े रहे भारी वाहन : बंदी को देखते हुए लंबी दूरी के वाहनों ने खुद किनारा कर लिया था. चास-रामगढ़ नेशनल हाइवे 32 की पार्किंग स्थल पर भारी वाहनों की कतार देखी गयी. हालांकि दोपहर बाद भारी वाहन वाले भी गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गये. जबकि छोटे यात्री वाहन आम दिनों की तरह ही चले. प्राइवेट वाहन भी आम सड़क पर दौड़ते नजर आये. शहर के सभी सेक्टर बाजार व चास बाजार खुला रहा. हालांकि सुबह कुछ देर के लिए दुकानदारों ने एहतियातन दुकान बंद रखी थी. वहीं बोकारो मॉल भी प्रथम पाली में बंद रहा. बंद को सफल बनाने के लिए तमाम विपक्षी दल के नेता अहले सुबह से सड़क पर उतर आये थे. हर दल अपने तरीके से विरोध दर्ज करता नजर आये. तमाम विपक्षी दल एक-एक कर नया मोड़ आये, विरोध किया. नारेबाजी की, गिरफ्तारियां दी.
जिला में विभिन्न दल के 374 कार्यकर्ता गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों को कुमार मंगलम स्टेडियम में अस्थायी जेल बना कर रखा गया. कार्यकर्ताओं को देर शाम छोड़ दिया गया.
चास एसडीओ व सिटी डीएसपी ने संभाली कमान : सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. कमान चास एसडीओ सतीश चंद्र व सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने संभाल रखा था. वहीं सेंसेटिव जगहों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बल तैनात किया गया था. छोटी-छोटी घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
आयकर घोटाले में आयुक्त व एओ का बयान दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें