17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री से की पांच वार्डों के लोगों का नया राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत

चास : राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर होने के बाद भी राशन कार्ड और अंत्योदय योजना के तहत पीडीएस से राशन ले रहे लोग 15 सितंबर तक कार्ड वापस कर दें. इसके बाद वैसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. श्री […]

चास : राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर होने के बाद भी राशन कार्ड और अंत्योदय योजना के तहत पीडीएस से राशन ले रहे लोग 15 सितंबर तक कार्ड वापस कर दें. इसके बाद वैसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. श्री राय बुधवार की रात को चास के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार के आवास में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे. पार्षदों ने क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग की मनमानी मंत्री के समक्ष रखी.

डिप्टी मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र में 35 वार्ड हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग के सॉफ्टवेयर में वार्ड 30 तक के अलावा अन्य वार्डों के आवेदकों का नाम नया राशन कार्ड बनाने के लिए इंट्री नहीं लेता है. इस पर मंत्री ने मोबाइल से विभागीय सचिव से बात की और आवश्यक निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि विभाग के टोल फ्री नंबर में कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है.

सरकार के स्तर से जांच करा कर दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद नरेश प्रसाद, जयप्रकाश तापड़िया, ओमप्रकाश बाउरी, सुमन राय, रामाशंकर सिंह, साधु महतो, विकास कुमार, जेके सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अभय कुमार मुन्ना, कृति चंद्र शर्मा, अतीश सिंह, नरोत्तम झा, सुभाष सिंह, कुणाल सिंह, उमेश कुमार, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें