28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिले में हुई चोरी व डकैती की कई घटनाओं का

उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. लूटे गये आभूषण झरिया की एक दुकान से बरामद किये गये हैं. लूटपाट के बाद गहने यहीं बेचे जाते थे. झरिया : चोरी व डकैती की घटनाओं से परेशान बोकारो के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. बोकारो पुलिस ने झरिया पुलिस के सहयोग से आज झरिया की […]

उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. लूटे गये आभूषण झरिया की एक दुकान से बरामद किये गये हैं. लूटपाट के बाद गहने यहीं बेचे जाते थे.

झरिया : चोरी व डकैती की घटनाओं से परेशान बोकारो के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. बोकारो पुलिस ने झरिया पुलिस के सहयोग से आज झरिया की सोनापट्टी स्थित जगन्नाथ प्रसाद-पन्नालाल ज्वेलर्स से काफी मात्रा में आभूषण जब्त किये. आज दुकान का सील खोल सामान की जांच की गयी. पुलिस सोने की‌ चूड़ियां, बिस्कुट, चांदी के आभूषण आदि जब्त कर अपने साथ ले गयी.
छह घंटे तक जांच करने के बाद पुलिस‌ ने पुन: दुकान‌ सील कर दिया. पूरी कार्रवाई के दौरान सोना-चांदी व्यवसायी संघ‌ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. न्यायालय के निर्देश पर आज दोपहर 12.30 बजे दंडाधिकारी सह झरिया सीओ केदारनाथ सिंह व बेरमो एएसपी सुभाष चंद्र जाठ ने आरोपी विशाल झुनझुनवाला की दुकान खोली. विशाल के परिजन भी कार्रवाई के दौरान मौजूद थे. शाम छह बजे तक सर्च चला. दुकान में रखे गये सोने-चांदी के आभूषण से संबंधित कागजात आरोपी के परिजन से मांग कर पुलिस ने उसका मिलान किया. सूची तैयार उसकी एक प्रति विशाल के भाई संजय को सौंपा दिया. बीते दिनों स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया था. आज पुलिस पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंची थी. सोनापट्टी रास्ते के हर मोड़ पर बोकारो पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. मौके पर झरिया थानेदार रणधीर ‌कुमार, गोमिया इंस्पेक्टर आरएस दास, परमेश्वर लेयागी, विपिन कुमार, सुरेश राम, अशोक कुमार, कांड ‌के अनुसंधानकर्ता कमलेश सिंह आदि मौजूद थे. एएसपी सुभाष चंद्र जाठ ने बताया कि जांच में सोने-चांदी की चीजें जब्त हुई हैं.
पकड़े गये आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. विशाल ने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की है. कोर्ट के आदेश पर जांच की गयी. जब्त सामान न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. पीड़ित व्यक्ति से उसकी पहचान करायी जायेगी.
कोर्ट के आदेश पर बोकारो पुलिस ने सोनापट्टी स्थित सील दुकान खुलवायी
30 घटनाओं की जांच कर रही पुलिस
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अस्पताल काॅलोनी निवासी व्यवसायी जमीर खान के घर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने दिनदहाड़े सात लाख रुपये नकद सहित करीब 14 लाख रुपये के‌ सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली थी. व्यवसायी की शिकायत पर बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या 74/18 दर्ज किया गया था. इसके अलावे बोकारो जिले के कई थानाें में कुल 30 लूट व डकैती की घटनाएं हुई हैं. इन अपराधों के अनुसंधान ‌में जुटी बोकारो पुलिस को उस वक्त सफलता मिली, जब जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी शराफतपुर निवासी मो गुड्डू व मो अाफताब को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. दोनों ने बोकारो जिले की कई चोरी व डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. दोनों ने बताया कि लूटे गये सामान बस्ताकोला निवासी शरद दास व भगवान दास के सहयोग से विशाल झुनझुनवाला के पास बेचे गये थे. इस पर बोकारो पुलिस ने इन तीनों को भी गिरफ्तार कर दुकान‌ सील कर दिया था.
झरिया सोना-चांदी व्यवसायी संघ ने किया सहयोग
झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि‌ कोर्ट के आदेश पर दुकान खोल कर जांच की गयी. जांच के बाद दुकान फिर से सील कर दी गयी. इस दौरान झरिया सोना-चांदी व्यवसायी संघ ने पुलिस का भरपूर सहयोग किया. जांच के दौरान संघ के अध्यक्ष रघुवीर गोयल, अरुण झुनझुनवाला, संजय झुनझुनवाला दुकान‌ के अंदर ‌रहे, जबकि बाहर संघ के सचिव मनोज वर्मन, सत्यनारायण भोजगढ़िया सहित अन्य लोग जमे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें