चंदनकियारी : उप विकास आयुक्त बोकारो रवि रंजन मिश्रा ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रखंड को 20 सितंबर तक ओडीएफ घोषित करें. पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायतों व महिला स्वंय सहायता समूह अपने शौचालय निर्माण के लक्ष्य को जल्द पूरा करे. कहा निर्माण के बाद शौचालय की उपयोगिता सुनिश्चित करें. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे.
पंचायत वार निर्माण कार्य की प्रगति का समीक्षा की. प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. 38 पंचायतों में दो पंचायत अड़िता व कलिकापुर छोड़ अन्य सभी पंचायतों की स्थिति बेहतर मिली. 17 पंचायत ओडीएफ हो चुके है, 21 शेष है. प्रखंड में 18 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें 2600 शेष है. इसके बाद डीडीसी ने अड़िता पंचायत का दौरा कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली, यूनिसेफ के घनश्याम, प्रखंड स्वच्छता प्रेरक रंजू कुमार, ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, महिला समूह सदस्य और सभी मुखिया उपस्थित थे.