चास : चास में बिगड़ती बिजली व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को झारखंड विकास मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस महावीर चौक से धर्मशाला मोड़ तक निकाला गया. नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश कुमार ने किया. डॉ प्रकाश ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण चास सहित पूरे बोकारो में जनता त्राहिमाम कर रही है.
राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी है. चास में विगत 20 दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. इस कारण पूरे चास का कारोबार प्रभावित हो रहा है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ लोगों के घरों में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. लेकिन इस मामले पर न तो बिजली विभाग गंभीर है और ना ही सरकार ने कोई ठोस पहल ही की है. विभाग के अधिकारी डीवीसी से बिजली की सप्लाई कम मिलने की बात कह पल्ला झाड़ रहे हैं. डीवीसी के अधिकारी कोयले की कमी और बिजली विभाग के बकाये राशि की भुगतान नहीं होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के दर्द से सरकार को कोई सरोकार नहीं है. पूरी स्थिति से अवगत होने के बाद भी सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई पहल नहीं की गयी है. डॉ प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री को लगातार चास वासियों का दर्द पहुंचाया जा रहा है.
बावजूद इसके आज तक सरकार के मुखिया ने कोई दिशा-निर्देश तक देना उचित नहीं समझा है. ऐसे में सरकार तक लोगों की बातों को पहुंचाने के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. मौके पर रामलाल सोरेन सहित अन्य जेवीएम कार्यकर्ता मौजूद थे. जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.