बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों में बेहतर नेतृत्व कौशल के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में मंगलवार को महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में प्लांट के विभिन्न विभागों से इ1 -इ6 स्तर के बीस अधिकारी शामिल हो रहे हैं.
श्री मुखोपाध्याय ने अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता के विकास की महत्ता को रेखांकित किया. उन्होंने प्रत्येक स्तर के अधिकारियों में कुशल नेतृत्व की कला विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेल की रांची स्थित इकाई एमटीआइ से आये सहायक महाप्रबंधक संदीप दास रहेंगे.
नेतृत्व से जुड़ी चुनौतियां : तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संगठन के परिप्रेक्ष्य में नेतृत्व से जुड़ी चुनौतियां, कुशल नेतृत्व के मूल-मंत्र, निर्णय लेने की क्षमता, अभिप्रेरणा, प्रभावी संवाद आदि नेतृत्व के विभिन्न आयामों से अवगत कराया जायेगा.