बॉलीवुड में खुद स्टंट करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें नेगेटिव किरदार निभाने में बहुत मजा आता है. अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ में भी नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वो अंडरवर्ल्ड डॉन शोएब खान का किरदार निभा रहे हैं.
अक्षय ने कहा कि शोएब का किरदार निभा कर मुझे काफी अच्छा लगा. मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होनें कहा शोएब का किरदार एक काल्पनिक किरदार है. इस किरदार को निभाने में मुझे बहुत मजा आया.
अक्षय इससे पहले ‘अजनबी’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ में भी नेगेटिव किरदार निभा चुके है. गौरतलब है कि ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ साल 2010 में रिलीज ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की सीक्वल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार शोएब खान का जो किरदार निभा रहे हैं वो पहले इमरान हाशमी ने निभाया था. इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, इमरान खान और सोनाली बेंद्रे की मुख्य भूमिका है. फिल्म आठ अगस्त को रिलीज की जाएगी.