Advertisement
बर्खास्त मुखिया के खिलाफ गवाही नहीं देने की हिदायत, गोली से घायल युवक के घर बम फोड़ा
चास/पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी उर्फ बाटला सहित चार अज्ञात युवकों ने सोमवार को दहशत फैलाने की नीयत से रामकिंकर कर के घर पर बमबारी की. बम दीवार पर फोड़ा गया. बम फेंकने से पूर्व अभियुक्तों ने चार महीने पूर्व गोलीबारी कांड में अभियुक्त बर्खास्त मुखिया निरंजन कपरदार के […]
चास/पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी उर्फ बाटला सहित चार अज्ञात युवकों ने सोमवार को दहशत फैलाने की नीयत से रामकिंकर कर के घर पर बमबारी की. बम दीवार पर फोड़ा गया. बम फेंकने से पूर्व अभियुक्तों ने चार महीने पूर्व गोलीबारी कांड में अभियुक्त बर्खास्त मुखिया निरंजन कपरदार के विरुद्ध मुकदमा नहीं करने व गवाही नहीं देने की धमकी देते हुए बम फेंका.
घटना के बाद ग्रामीण अपने-अपने घरों में छिप गये. रामकिंकर के भाई गंगाधर कर ने पुलिस को बताया : दिन के लगभग 12 बजे बर्खास्त मुखिया के इशारे पर उक्त लोगों ने बम फेंका. घटना की सूचना मिलते ही बोकारो एसपी कार्तिक एस, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह सहित पिंड्राजोरा थाना पुलिस, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार, बालीडीह थाना प्रभारी कमल किशोर सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस फोर्स घटियाली पहुंची.
अधिकारियों ने बम फेंके गये स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पीड़ित पक्षों से भी पूछताछ की. इस दौरान गांव में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. वहीं पूर्व मुखिया सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
पूर्व मुखिया ने मारी थी गोली
रविवार की रात में मनसा पूजा विसर्जन के दौरान पूर्व मुखिया ने पूर्व के केस में मुख्य गवाह गोपाल चंद के पुत्र राकेश सेन की हाथ व रामकिंकर के पैर में दो गोली सामने से मारी थी. इस दौरान मुखिया ने कुल छह राउंड फायरिंग की थी. रामकिंकर के भाई गंगाधर ने बताया : पूर्व मुखिया ने दहशत फैलाने के लिये यह कार्य किया था. लेकिन हमलोग डरे नहीं, बल्कि पुलिस के पास पहुंच गये. इसलिए दूसरे दिन सोमवार को बमबारी की गयी.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी : एसपी
एसपी श्री कार्तिक ने घटना स्थल पर जानकारी लेने के बाद बताया कि मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. घटना में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. ग्रामीणों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. ग्रामीण अपने दिनचर्या के कामों में रहे. किसी भी प्रकार अप्रत्याशित घटना को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती की गयी है. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग पार्टी गांव में निगरानी रखी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement