18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद

बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने नया मोड़ के निकट दो अपराधियों को संदेह के आधार पर रविवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से लोडेड देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. अपराधियों के पास से बाइक (जेएच10बीसी-2554) भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद जिला के थाना जोरापोखर ग्राम […]

बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने नया मोड़ के निकट दो अपराधियों को संदेह के आधार पर रविवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से लोडेड देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. अपराधियों के पास से बाइक (जेएच10बीसी-2554) भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद जिला के थाना जोरापोखर ग्राम बागडीगी निवासी मोहम्मद आफताब अंसारी और गुड्डू अंसारी उर्फ फैयाज अंसारी शामिल हैं. दोनों या मोड़ से माराफारी जाने वाली सड़क की एक चाय दुकान पर खड़े थे. पुलिस की गश्ती दल जब वहां से गुजरी तो दोनों भागने लगे. शंका के आधार पर पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ा.
तीन माह से जिला के विभिन्न स्थानों में कर रहे थे चोरी : अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों अपराधियों ने अपने गैंग के माध्यम से जिले में चोरी और गृहभेदन की 35 घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को कैंप 2 स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : गैंग में आठ अपराधी शामिल हैं. सभी अपराधी धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
धनबाद से आकर बोकारो में करते थे चोरी : धनबाद पुलिस उक्त सभी अपराधियों को अच्छी तरह जानती थी. इस कारण सभी ने बोकारो जिला को अपने अपराध का मुख्य ठिकाना बनाया. गैंग के सदस्य बोकारो के आइइएल, बेरमो, चंद्रपुरा, बीएस सिटी, सेक्टर 4, सेक्टर 6, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में चोरी व गृहभेदन की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
आवास से चोरी किये गये जेवरात व अन्य सामान दूसरे जगह बेच दिया जाता था. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी किये गये सामान की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है. एसपी के अनुसार, उक्त गैंग के अपराधियों से पूछताछ कर बहुत जल्द पुलिस बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों के आवासों से चोरी गये सामानों को बरामद कर लेगी. को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी डॉक्टर मिथिलेश कुमार व सेक्टर तीन के दो आवास में इसी गिरोह द्वारा चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें