चंदनकियारी: कालिकापुर पंचायत के मुखिया गुणाधर सिंह चौधरी ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे. उन्होंने प्रशासन पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर नहीं उतारने व क्रियान्वयन में अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. मुखिया श्री चौधरी ने बताया : कालिकापुर पंचायत के दर्जनों लाभुकों का पेंशन भुगतान नियमित नहीं हो सका है.
पारिवारिक लाभ योजना से कई लाभुक वर्षो से वंचित हैं. कई लाभुकों का इंदिरा आवास का भुगतान कार्यालय के अभिलेख में दिखाया जा रहा है, परंतु उनके बैंक खाता में आज तक राशि नहीं पहुंची. मनरेगा योजना के तहत रोजगार नहीं मिलने से मजदूरों का पलायन जारी है़ इन समस्याओं पर कई बार बीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विवशता में मुङो अनशन करना पड़ रहा है.