Advertisement
कोयला क्षेत्र के दो जिलों में एक माह में 338 गिरफ्तार
बोकारो : कोयला क्षेत्र बोकारो के दो जिला (बोकारो व धनबाद) में अपराध पर नियंत्रण के लिए गत जुलाई माह में पुलिस ने अपराधियों, नक्सलियों व अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार ने दोनों जिले में अपराध व अवैध व्यवसाय के खिलाफ अभियान चलाने […]
बोकारो : कोयला क्षेत्र बोकारो के दो जिला (बोकारो व धनबाद) में अपराध पर नियंत्रण के लिए गत जुलाई माह में पुलिस ने अपराधियों, नक्सलियों व अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार ने दोनों जिले में अपराध व अवैध व्यवसाय के खिलाफ अभियान चलाने के लिए दोनों जिले के एसपी को विशेष टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया था. डीआइजी के निर्देश पर गत जुलाई में बोकारो व धनबाद जिले में पुलिस ने विभिन्न कांड के 338 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. अपराधियों के पास से चार देसी पिस्तौल, सात जिंदा गोली व एक मैगजीन बरामद किया गया.
चोरी के मामले में भी मिली सफलता : जुलाई माह में दोनों जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में कुछ खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये गये अभियान के कारण नक्सली कोई घटना को अंजाम नहीं दे सके. बोकारो पुलिस ने जुलाई माह में पेक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य इसहाक अंसारी को गिरफ्तार किया. उग्रवादियों का दो केन बम भी पुलिस ने लुगू पहाड़ी क्षेत्र से बरामद किया. बोकारो व धनबाद जिला पुलिस को चोरी के मामले में कई सफलता मिली है. दोनों जिला की पुलिस ने जुलाई माह में चोरी का 30 बाइक, दो स्कूटर, एक 407 वाहन, एक टेंपो व एक ट्रक बरामद किया है.
अवैध व्यवसाय के खिलाफ चला अभियान
डीआइजी के निर्देश पर बोकारो व धनबाद जिला में चल रहे अवैध व्यवसाय की रोकथाम के लिये विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान गत जुलाई माह में दोनों जिला से छह सौ लीटर अवैध देशी शराब, दर्जनों बोतल अवैध विदेशी शराब, 1.900 किलो गांजा, 45 टन अवैध कोयला, 175 किलो तांबा, दो सोना का लॉकेट आदि बरामद किया गया. गत जुलाई माह में बोकारो जिला के विभिन्न थाना में 275 कांड व धनबाद जिला में 450 कांड दर्ज किये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement