बोकारो: केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किये गये बीज विधेयक , भूमि अधिग्रहण, खुदरा व्यापार में विदेश निवेश भारतीय बाजारों में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए देश भर में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. जिला केंद्रों पर जुलूस व धरना के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा.
यह कहना है स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा का. वह रविवार को लोहांचल क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा : जनता को बाजारों में उपलब्ध चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए. भारत सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दबाव में जनविरोधी नीतियां बना रही है. मौके पर प्रांत संयोजक सचिंद्र कुमार बरयार, क्षेत्रीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह, सह प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय, धनंजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.