बोकारो: चेंबर चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रचार के लिए मनोज चौधरी, सिद्धार्थ पारख, राजेश पोद्दार, बैजनाथ केडिया, श्याम सुंदर चांडक, अंजनी कुमार रूपक, प्रकाश कोठारी, अनिल त्रिपाठी, रंगनाथ उपाध्याय, अनिल गुप्ता, नरेंद्र कुमार सिंह, अनिल मलानी आदि वोटरों के दरवाजे पर गये और अपने पक्ष में मतदान की अपील की.
गौरतलब है कि स्क्रूटनी का काम पूरा हो चुका है. अब सभी उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं.
‘प्रभात खबर’ से बातचीत में सिद्धार्थ पारख ने बताया कि चुनाव में जो भी जीते, उसकी मंशा चेंबर से जुड़े लोगों का भला करने की होनी चाहिए. और अगर चुनाव में व्यापारिक तबके के लोग जीत कर आयें, तो व्यापारियों का भला होगा. चेंबर में राजनीति करने वालों को कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए.