Advertisement
22 लोगों ने डीसी से की फरियाद
बोकारो : जनता मिलन कार्यक्रम के तहत डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में 22 लोगों की समस्याएं सुनी. नावाडीह की सबिता देवी ने पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की. इस पर डीसी ने डीइओ को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए शिकायत पत्र का […]
बोकारो : जनता मिलन कार्यक्रम के तहत डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में 22 लोगों की समस्याएं सुनी. नावाडीह की सबिता देवी ने पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की. इस पर डीसी ने डीइओ को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए शिकायत पत्र का अग्रसारित किया.
खैराचातर के ग्रामीणों ने हाइ वोल्ट विद्युत तार मकान के पास से पार किये जाने की शिकायत की. डीसी ने अधीक्षण अभियंता व बीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी से मनोज अद्य, नरेश लोधा, मंजू देवी, अशोक कुमार, रीता कुमारी आदि ने भी अपनी शिकायतें की. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, स्टेनो अजय कुमार आदि मौजूद थे.
कोई भी दिव्यांग पेंशन के लिए भटके नहीं : डीसी
बोकारो. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला में समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन सही लाभुक को मिले इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने गांव के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत सेवक, बीडीओ व जिला के वरीय पदाधिकारी को ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर पेंशन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement