कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के डुमरकुदर गांव में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य कराने गये पेटी ठेकेदार राकेश झा व प्रकाश ठाकुर को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया. दोनों कसमार थाना क्षेत्र के ही पुरनी बगियारी गांव के निवासी हैं. रात करीब नौ बजे इसकी सूचना मिलते ही कसमार थाना प्रभारी रंजन कुमार पुलिस बल के साथ डुमरकुदर पहुंच गये और उन्हें छुड़ाकर लाया. जानकारी के अनुसार, गांव में सड़क निर्माण कार्य कुछ माह से चल रहा है.
शनिवार को सड़क की ढलाई थी. श्री झा व श्री ठाकुर कार्य कराकर शाम को अपनी गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में कुछ लोगों ने गाड़ी रोकर चाबी छीन ली तथा दोनों को बंधक बना लिया. बताया गया कि दो माह पहले जिस जगह पर सड़क निर्माण कार्य हुआ था, उसमें जमीन को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी. बंधक बनाने वालों का आरोप था कि उनकी रैयती जमीन पर सड़क बना दी गयी है. जबकि, निर्माण के समय कुछ भी आपत्ति नहीं जतायी गयी थी. बताया गया : उन दोनों का मोबाइल भी छीन लिया गया. काफी मुश्किल से घर तक खबर पहुंचायी. घर वालों की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव पहुंची तथा रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों को छुड़ाकर लायी. थानेदार ने बताया : दोनों को सुरक्षित लाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.