बोकारो : नगर के सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या दो, आवास संख्या 308 निवासी राजीव रंजन (बीएसएनएल अधिकारी) के आवास को बाहर से बंद कर चोरों ने चहारदीवारी के अंदर रखी बाइक (जेएच09एस-8729) चोरी कर ली. खिड़की खोलने की आवाज सुनकर राजीव की भाभी जगी. उसने शोर मचाया, फिर भी चोर बाइक लेकर भाग गये. घटना की सूचना राजीव ने शनिवार को स्थानीय थाना को दी है. राजीव के अनुसार, शुक्रवार की रात दो से सवा दो बजे के बीच चोर आवास की बाउंड्री फांदकर घुसे.
इसके बाद आवास का दोनों मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. खिड़की से हाथ डालकर मेन गेट व बाइक का चाबी बाहर निकाल ली. खिड़की के माध्यम से दोनों कमरा का तलाशी चोरों ने ली. इसी बीच सूचक की भाभी आवाज सुनकर जग गयी. लाइट जलाने पर दो युवक खिड़की के पास मिले. दोनों युवक बाउंड्री का मेन गेट खोलकर सूचक के सामने ही बाइक लेकर भाग गये. घटना के बाद राजीव ने धक्का देकर दरवाजा तोड़ा. आवास की जांच करने पर दो हथौड़ी व एक प्लास भी गायब मिला. घटना की सूचना रात के समय ही 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी गयी. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर वापस लौट गयी.