महुआटांड़ : तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट (टीटीपीएस) से बिजली उत्पादन की उम्मीद बढ़ गयी है. बुधवार की सुबह एक रैक कोयला टीटीपीएस पहुंचा.इसकेबाद कहा गया कि बुधवार कीदेरशाम से एक यूनिट से बिजलीका उत्पादनशुरूहो सकता है, जो मंगवलवारकोकोयलाके अभाव में बंदहोगया था.
इसे भी पढ़ें : DGP ने माओवादियों के खिलाफ किया युद्ध का एलान, बोले : इससे पहले कि पुलिस गोली मार दे, सरेंडर कर दें
एक रैक कोयला से सिर्फ एक यूनिट से एक ही दिन उत्पादन हो सकता है. सूत्र बता रहेहैं कि अब कोयले की निर्बाध आपूर्ति की जायेगी, ताकि बिजली का उत्पादन प्रभावित न हो. फिलहाल प्रबंधन एक यूनिट को चालू करने पर बल दे रहा है.
इसे भी पढ़ें : देवघर में कांवरिया वेश में घूम रहे हैं मोबाइल चोर, VIDEO वायरल
विदित हो कि मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे कोयला खत्म होने की वजह से परियोजना से उत्पादन ठप हो गया था. बुधवार की सुबह साढ़े 11 बजे तक 29 घंटे बीतने के बाद भी परियोजना से उत्पादन बाधित ही है.