Advertisement
होनहार रेहान का शव गांव पहुंचा, रो पड़ी मंजूरा
कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा पंचायत के वार्ड सदस्य सैबुन बीवी के पुत्र रेहान अंसारी (19 वर्ष) का शव मंगलवार को घर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. रेहान की मौत सोमवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुल्ही गांव के निकट गोला -सिकीदरी मार्ग में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. रेहान ने […]
कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत मंजूरा पंचायत के वार्ड सदस्य सैबुन बीवी के पुत्र रेहान अंसारी (19 वर्ष) का शव मंगलवार को घर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. रेहान की मौत सोमवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुल्ही गांव के निकट गोला -सिकीदरी मार्ग में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. रेहान ने इस वर्ष प्लस टू हाइस्कूल कसमार से इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी से पास किया था.
वह आगे की पढ़ाई के लिए बीएससी में नामांकन करने वाला था और इसी बावत वह रांची कॉलेज रांची व डोरंडा कॉलेज से होकर वापस घर आ रहा था. रेहान अपने दोस्त मो हासिम अंसारी ( 20 वर्ष ) के साथ बाइक से आ रहा था, इस बीच गोला की ओर से जा रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे घटनास्थल पर ही रेहान की मौत हो गयी, वहीं उसके साथी को मामूली चोटें आयी है. घटना की सूचना पाकर पंहुची रजरप्पा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ाई में तेज था रेहान
तीन भाइयों में सबसे छोटा रेहान मेधावी छात्र था. वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आता था. मैट्रिक की परीक्षा में भी वह प्रथम श्रेणी से पास हुआ था, इंटर की परीक्षा में भी अव्वल श्रेणी पास करने के बाद बीएससी करने वाला था. रेहान ने रांची व डोरंडा कॉलेज के अलावा हजारीबाग के संत कोलंबा कॉलेज में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन किया था. रेहान के पिता गुलाब अंसारी कपड़ा सिलाई व फेरी का कार्य करते हैं. उसकी मां सैबुन बीवी वार्ड सदस्य है. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, मुखिया नरेश कुमार महतो समेत काफी संख्या में लोग पंहुचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement