बोकारो: सेल प्रबंधन की ओर से इसेंटिव व रिवार्ड को बंद करने को बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. एसोसिएशन के काउंसिल की बैठक शुक्रवार को सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में सेल प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया गया. प्रबंधन से आग्रह किया गया कि प्लांट की बेहतरी के लिए इसेंटिव व रिवार्ड को पुन: चालू किया जाय.
बीएसओए के अध्यक्ष सह सेफी महासचिव एके सिंह ने कहा : इसेंटिव व रिवार्ड के कारण अधिकारी हर माह अधिक से अधिक उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. इसके मिलने से विभागों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती थी. बीएसओए के महासचिव मनोज कुमार ने कहा : यह स्कीम बंद होने से कंपनी को न तो आर्थिक लाभ होगा, न ही अधिकारियों को आर्थिक नुकसान. लेकिन, अधिकारियों को हर माह मिलने वाली वेतन की राशि कम हो जायेगी. अब पीआरपी से कोई कटौती नहीं होगी. पहले जो इसेंटिव व रिवार्ड की राशि मिलती थी, वह पीआरपी के मिलने वाली राशि में से घटा दिया जाता था.
ये थे उपस्थित : यूसी कुंभकार, बीपी रॉय, संदीप यादव, कृष्णा कुमार, अजीत शेखर, मनोज कुमार दुबे, एसएन सिंह, अरुण कुमार, डीके सिंह, एसडी तिवारी, आशिष, एके चौबे आदि.