12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर व अजय दा के साथ नेपाली दस्ता सक्रिय !

ऊपरघाट/बोकारो थर्मल : भाकपा माओवादियों के एक जत्था ने शनिवार की रात बेरमो अनुमंडल के पेंक-नारायणपुर एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर बैनर-पोस्टर टांग कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. पेंक-नारायणपुर थाना के बुडगड्डा, कंजकिरो, पिलपिलो, पलामू, गोनियाटो व पेंक तथा बोकारो थर्मल के सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी की दीवारों पर पोस्टरिंग से […]

ऊपरघाट/बोकारो थर्मल : भाकपा माओवादियों के एक जत्था ने शनिवार की रात बेरमो अनुमंडल के पेंक-नारायणपुर एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर बैनर-पोस्टर टांग कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. पेंक-नारायणपुर थाना के बुडगड्डा, कंजकिरो, पिलपिलो, पलामू, गोनियाटो व पेंक तथा बोकारो थर्मल के सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी की दीवारों पर पोस्टरिंग से लोगों में दहशत है.
पोस्टर में माओवादियों ने अपने संस्थापक स्व चारु मजूमदार, कन्हाई चटर्जी, कसिल्वे सरदार, चंदन यादव, प्रमोद महतो, डेविड महतो सहित तमाम शहीद साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए लाल सलाम लिखा है़ इधर, उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में दो शीर्षस्थ माओवादी नेता समर व अजय दा के नेपाली दस्ता की सक्रियता की सूचना है. पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी इसकी भनक लगी है. ऊपरघाट के सीआरपीएफ व पुलिस जवानों ने गिरफ्तार नक्सली को लेकर घेराबंदी करने के साथ-साथ छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया है.
अजय अपने दस्ता के साथ कर रहा एस्कार्ट : इस बाबत खुफिया विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. बताया जाता है कि झारखंड, बिहार व ओड़िशा की संयुक्त कमेटी के शीर्षस्थ माओवादी अनमोल दा उर्फ लालचंद उर्फ समर दा के साथ जोनल कमांडर अजय महतो अपने दस्ते के साथ ऊपरघाट में कमान संभाले हुए हैं.
पुलिस को ऐसी सूचना है कि शहीदी सप्ताह को लेकर क्षेत्र के अपने पुराने साथियों के साथ दस्ता बैठक कर रहा है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर पुलिस को पूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि समर दा ऊपरघाट का रहने वाला है. वह अपने रिश्तेदारों से बहुत दिन बाद मिलने पहुंचा है. इसका एस्कॉर्ट जोनल कमांडर अजय महतो एवं उनका दस्ता कर रहा है. हालांकि पुलिस ने इसमें कुछ भी बताने से इंकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें