Advertisement
छात्र की मौत के मामले में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक को एक वर्ष की सजा
बोकारो : स्थानीय निचली अदालत में शुक्रवार को सेक्टर छह क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व एक शिक्षक को एक छात्र की मौत के मामले में एक वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी है. मुजरिम को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट सं. 55 निवासी स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता व सेक्टर छह डी, आवास सं. 2421 […]
बोकारो : स्थानीय निचली अदालत में शुक्रवार को सेक्टर छह क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व एक शिक्षक को एक छात्र की मौत के मामले में एक वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी है. मुजरिम को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट सं. 55 निवासी स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता व सेक्टर छह डी, आवास सं. 2421 निवासी शिक्षक राजीव कुमार सिंह हैं.
मामला प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सीमा मिंज की अदालत में सीपी केस सं. 130/ 10 के तहत चल रहा था. घटना का सीपी केस अदालत में दसवीं के मृतक छात्र ज्ञान प्रकाश गुप्ता (16 वर्ष) के दादा चास के मेन रोड साहू मार्केट निवासी गोपी नाथ गुप्ता ने दर्ज करायी थी. छात्र की मौत 19 दिसंबर 2008 को डैम में डूबने से हो गयी थी.
पहले केएम मेमोरियल बुलाया गया
छात्र की मौत के बाद उसके दादा के बयान पर पिंड्राजोरा थाना में कांड सं. 123/08 दर्ज किया गया था. पुलिस ने अनुसंधान के बाद केस को तथ्य की भूल बताकर अदालत में चार्जशीट दायर कर दी थी. इसके बाद छात्र के दादा ने अदालत में पुलिस की चार्जशीट के खिलाफ प्रोटेस्ट पिटीशन फाइल कर शिकायतवाद दर्ज करायी.
दादा ने कोर्ट में सीपी केस दर्ज कराते हुए कहा था कि 19 दिसंबर 2008 को स्कूल की तरफ से छात्रों को गवाई डैम पिकनिक मनाने ले जाया गया था. उसी दिन अपराह्न तीन बजे क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की चास शाखा से फोन कर छात्र ज्ञान प्रकाश गुप्ता के परिजनों को चास के केएम मेमोरियल अस्पताल बुलाया गया.
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
केएम मेमोरियल अस्पताल जाने पर परिजनों को चास स्थित मुस्कान अस्पताल भेज दिया गया. मुस्कान अस्पताल में परिजनों को जानकारी मिली कि छात्र को बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया है. बीजीएच पहुंचने पर परिजनों को छात्र का शव मिला. चिकित्सकों व स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पानी में डूबने से ज्ञान प्रकाश गुप्ता की मौत हो गयी है. मामला दर्ज कराते हुए सूचक ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. सूचक के अनुसार, पिकनिक के दौरान स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ज्ञान प्रकाश की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement