28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता खोलें सरकार की पोल : हीरालाल

बोकारो : सरकार हर मामले में फेल है. सड़क से सदन तक झामुमो कार्यकर्ता सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहा है. सोशल मीडिया वर्तमान समय में सशक्त माध्यम है, इसलिए सोशल मीडिया पर भी सरकार की नीतियों का विरोध करना जरूरी है. कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सरकार की पोल खोलें. यह बात झामुमो […]

बोकारो : सरकार हर मामले में फेल है. सड़क से सदन तक झामुमो कार्यकर्ता सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहा है. सोशल मीडिया वर्तमान समय में सशक्त माध्यम है, इसलिए सोशल मीडिया पर भी सरकार की नीतियों का विरोध करना जरूरी है. कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सरकार की पोल खोलें. यह बात झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कही. बुधवार को नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में पार्टी का जिला स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.
जिला के 12 नगर/प्रखंड के सदस्यों ने हिस्सा लिया. श्री मांझी ने कहा : कार्यकर्ता प्रमाण के साथ बातों को सोशल मीडिया के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे. जितनी भी जनविरोधी नीतियां है, उसे इंगित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करेंगे. बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर मजबूती से अपनी बात रखें. सटीक पोस्ट के सहारे सरकार की नीतियों का विरोध हो.
भाजपा सरकार के कामकाज से हर कोई परेशान है, इस कारण लोगों का स्वत: साथ मिलेगा. इससे केंद्र व राज्य से भाजपा सरकार को दूर करना आसान होगा. मौके पर केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, जिला सचिव जयनारायण महतो, केंद्रीय समिति सदस्य बीके चौधरी, वरीय नेता हीरालाल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोरचा के कलाम, कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, दीनू पांडेय, महेरा मुंडा, कन्हैया सिंह, पंकज मरांडी, मुक्तेश्वर महतो, मनोज हेंब्रम, सोना राम हेंब्रम, दिलीप हेंब्रम, अशोक दशोंधी, मदन महतो, अलोक सिंह, गोमेश सोरेन, बाबु खान, अजय हेंब्रम, उदय गोस्वामी, राकेश सिन्हा, लुकमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें