28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण योजनाओं का लक्ष्य किसी भी हाल में पूरा करें बैंक : डीसी

बोकारो : जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की. जिला के विभिन्न योजनाओं में बैंकों के असंतोषजनक प्रगति पर रोष व्यक्त किया. कहा कि बैंक अपने लक्ष्य […]

बोकारो : जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने की. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की. जिला के विभिन्न योजनाओं में बैंकों के असंतोषजनक प्रगति पर रोष व्यक्त किया.
कहा कि बैंक अपने लक्ष्य को हर हाल में समय पर पूरा करें. बैंकों के पास पीएमइजीपी लोन संबंधी आवेदन जाते हैं. उन्हें स्वीकृति प्रदान करे. जो आवेदन वापस करने हैं. उसे सटीक कारण के साथ वापस करें. जांच में अगर कुछ गलत पाया गया, तो उस बैंक शाखा के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डीसी ने बैंकों द्वारा ऋण बढ़ाने खास कर कृषि व एमएसएमई ऋण योजनाओं का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. डीसी ने शिक्षा ऋण पर विशेष बल दिया. बैंकों को किसी भी अभ्यर्थी को परेशान न होने देने व आरबीआइ के सभी नियमों का पालन करते हुए
लोन को पूरा करने को कहा. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को जिला के वार्षिक ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 के लक्ष्य को माहवार समीक्षा हर महीने करने को कहा. अगली बैठक 27 जुलाई को करने का िनर्देश दिया.
मौके पर डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, डीजीएम विक्रम सिन्हा, भारतीय रजिर्व बैंक के अधिकारी अमित कुमार विश्वकर्मा, डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार साहू, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप कुमार मजूमदार, सांसद प्रतिनिधि गिरीडीह एके दूबे सहित बैंकों के कई अधिकारी मौजूद थे.
जनता मिलन में डीसी ने 27 फरियादियों की सुनी समस्या
डीसी कार्यालय कक्ष में डीसी की ओर से मंगलवार को जनता मिलन का आयोजन किया गया. जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 27 फरियादियों ने अपनी शिकायत डीसी के समक्ष रखी. त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी ने आवेदन संबंधित विभाग को अग्रसारित किया. फरियादी पिलपिलो नारायणपुर निवासी खेम लाल महतो ने देव स्थल मंडल टोंगरी सार्वजनिक जनिहत में उपयोगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही.
डीसी ने आवेदन को सीओ नावाडीह को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. तेलीडीह चास निवासी कमलेश कुमार ने कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर मेडिकल की सुविधा व उचित मजदूरी मांगने पर सिक्युरिटी कंपनी द्वारा गार्ड की नौकरी से बरखास्त करने व पुन: मेडिकल सुविधा के साथ उसी कंपनी में गार्ड की नौकरी दिलवाने की बात कही. डीसी ने आवेदन को श्रम अधीक्षक को अग्रसारित किया. तत्काल नियम संगत अनुपालन करने का निर्देश दिया.
फरियादी बसंती देवी, पूर्णिमा सिंह, कुरबाई साह, करण कुमार अग्रवाल, भरत कुमार, प्रिया कुमारी ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. मौके पर डीपीआरओ सह प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग विकास कुमार हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, स्टेनो अजय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें