Advertisement
500 से अधिक आवासों से काटा गया अवैध विद्युत कनेक्शन
बोकारो : बोकारो इस्पात प्रबंधन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ सोमवार से अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के तहत सोमवार को सेक्टर चार थाना के पीछे झोपड़पट्टी से लगभग पांच सौ आवासों से अवैध विद्युत कनेक्शन हटाया गया. विद्युत कनेक्शन काटने के बाद सुरक्षा विभाग ने स्थानीय लोगों […]
बोकारो : बोकारो इस्पात प्रबंधन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ सोमवार से अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के तहत सोमवार को सेक्टर चार थाना के पीछे झोपड़पट्टी से लगभग पांच सौ आवासों से अवैध विद्युत कनेक्शन हटाया गया. विद्युत कनेक्शन काटने के बाद सुरक्षा विभाग ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि अब अगर कोई दोबारा अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन लेगा, तो संबंधित आवासधारी के खिलाफ स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
माैके पर दर्जनों की संख्या में बीएसएल की सिक्युरिटी टीम के होमगार्ड जवान, बीएसएल विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय थाना के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे. मौके पर जिला प्रशासन के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला मौजूद थे.
सैकड़ों मीटर विद्युत तार जब्त
दंडाधिकारी श्री बारला की अगुआई में बीएसएल सिक्यूरिटी टीम, बिजली विभाग के अधिकारी व पुलिसकर्मी दर्जनों वाहन पर सवार होकर सोमवार को अपराह्न तीन बजे सेक्टर चार थाना के निकट झोपड़पट्टी इलाके के पास पहुंचे. पुलिसकर्मी व बीएसएल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहले उक्त इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद बीएसएल के विद्युत पोल से टोका फंसाकर विद्युत कनेक्शन लेने वाले तार को खोलकर जब्त किया. सेक्टर चार झोपड़पट्टी इलाके में दर्जनों लोगों ने केबल के माध्यम से मुख्य सड़क पार कर लगभग पांच सौ मीटर दूरी से अवैध बिजली कनेक्शन लेकर उसका उपयोग कर रहे थे.
अवैध बिजली कनेक्शन केबल के माध्यम से खिचकर कॉलोनी के बीच में लाया गया था. इसके बाद उक्त कनेक्शन को दर्जनों आवास में बांटा गया था. सुरक्षा विभाग की टीम ने लगभग पांच सौ आवास में लगे अवैध विद्युत कनेक्शन के सैकड़ों मीटर तार नोच कर जब्त कर लिया. यह अभियान अब शहर में अवैध विद्युत कनेक्शन के खात्मे तक लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement