बोकारो: सेल प्रबंधन ने अधिकारियों का इसेंटिव रिवार्ड बंद कर दिया है. इस संबंध में प्रबंधन की ओर से सकरुलर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, अधिकारियों को एक अप्रैल 2014 से इसेंटिव रिवार्ड नहीं मिलेगा. प्रबंधन के निर्णय से अधिकारियों में रोष व्याप्त है.
सेल के लगभग 15 हजार व बीएसएल के 2600 अधिकारी इससे प्रभावित होंगे. इसेंटिव रिवार्ड पर सेल प्रबंधन के निर्णय को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सेफी महासचिव एके सिंह ने कहा : निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर अधिकारियों को इसेंटिव रिवार्ड मिलता था. इससे अधिकारियों में काम के प्रति उत्साह बना रहता था. इसका सीधा असर उत्पादन व उत्पादकता पर पड़ेगा.
पीआरपी भुगतान भी समय पर नहीं : श्री सिंह ने बताया : अधिकारियों के पीआरपी का भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है. वर्ष 12-13 के पीआरपी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. यह भुगतान दिसंबर में ही हो जाना चाहिए था. एक तो अधिकारियों के पीआरपी का भुगतान समय से होता नहीं है और ऊपर से इसेंटिव रिवार्ड को भी बंद किया जा रहा है. मामले को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल की बैठक सेक्टर-4 स्थित एसोसिएशन कार्यालय में 30 मई को शाम छह बजे से होगी.