बोकारो: बोकारो में इस बार बाढ़ नहीं आयेगी. कारण, बोकारो स्टील प्रबंधन ने बाढ़ से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. प्रबंधन ने 06 सितंबर 2012 को बोकारो में आयी बाढ़ को गंभीरता से लेते हुए इस बार ‘मॉनसून प्लान-2014’ बनाया है. इसके तहत प्रबंधन ने काम शुरू भी कर दिया है. जल निकासी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इसके लिए शहर के ड्रेनेज सिस्टम व नालियों को दुरूस्त किया जा रहा है. ड्रेनेज व नाली के साफ -सफाई का काम शुरू हो गया है. शहर का प्रमुख ड्रेनेज, जो सेक्टर 2 से होकर गुजरता है, की साफ -सफाई से ‘मॉनसून प्लान-2014’ की शुरुआत की गयी है.
इसके बाद शहर के सभी सेक्टरों के ड्रेनेज सिस्टम व नाली को दुरुस्त किया जायेगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से शहरवासियों से कचरा, खासकर प्लास्टिक को इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील की गयी है. योजना के तहत 15 जून तक काम को पूरा कर लेना है.