बोकारो: जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने परिवहन कार्यालय के नये सॉफ्टेवयर (वाहन टू) को ठीक करने के लिए परिवहन आयुक्त रांची को पत्र लिखा है. श्री तिग्गा ने बताया है कि परिवहन कार्यालय में एक मुश्त कर जमा करने वाले निजी वाहनों के टैक्स टोकन की स्वीकृति नहीं मिल रही है.
वाहनों का रोड टैक्स बकाया रहने के बाद फिटनेस, स्थानांतरण आदी अन्य शुल्क कट रहा है. नये वाहनों का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस का डाटा पुस होने वाला सॉफ्टवेयर कार्यालय के कंप्यूटर में लोड नहीं है.
इस कारण नया रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के काम में वाहन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी प्रकार का व्यावसायिक वाहन का रोड टैक्स जमा नहीं हो रहा है. उक्त सभी समस्याओं का जिक्र करते हुए परिवहन पदाधिकारी ने यथाशीघ्र सिस्टम की खराबी को दूर करने का मांग आयुक्त से किया है.