Advertisement
लोग मोहलत मांगते रहे और हथौड़ा व खंती से ढाह दी गयीं दर्जनों दुकानें
अभियान चलाने से पूर्व नहीं दी गयी सूचना बीएसएल सिक्यूरिटी टीम ने की मदद बोकारो : नगर के कैंप दो स्थित डीसी ऑफिस के सामने शुक्रवार की शाम चार बजे अचानक जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान लोग दुकान खाली करने की मोहलत मांगते रह गये, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी. […]
अभियान चलाने से पूर्व नहीं दी गयी सूचना
बीएसएल सिक्यूरिटी टीम ने की मदद
बोकारो : नगर के कैंप दो स्थित डीसी ऑफिस के सामने शुक्रवार की शाम चार बजे अचानक जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान लोग दुकान खाली करने की मोहलत मांगते रह गये, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी. हथौड़ा और खंती से दर्जनों दुकानें ढाह दी गयी. अभियान का नेतृत्व चास एसडीओ सतीश चंद्रा कर रहे थे.
एसडीओ के साथ मौके पर चास सीओ वंदना सेजवलकर भी मौजूद थी. एसडीओ के निर्देश पर बीएसएल की सिक्यूरिटी टीम ने डीसी ऑफिस के आस-पास लगभग दो दर्जन से भी अधिक फुटपाथ दुकानों को तोड़ा. आधा दर्जन से अधिक वाहन पर सवार बीएसएल की सिक्यूरिटी टीम शाम के समय अचानक डीसी ऑफिस पहुंची.
बीएसएल सिक्यूरिटी टीम को चास एसडीओ ने सभी फुटपाथ दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया. लोग अभी कुछ समझ पाते की बीएसएल की सिक्यूरिटी टीम में शामिल दर्जनों होमगार्ड जवान फुटपाथ दुकानों पर टूट पड़े. फुटपाथ दुकानदारों ने कुछ समय की मोहलत देने का निवेदन एसडीओ व चास सीओ से विनती करते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी. होमगार्ड के जवान हथौड़ा, खंती, लाठी, टांगी आदि की मदद से दर्जनों दुकानों को कुछ ही पल में ढाह दिया. फुटपाथ पर बने कई होटल का खाना व तैयार समान भी बर्बाद हो गया.
मौके पर लोगों की भी काफी भीड़ जमा हो गयी. फुटपाथ दुकानदारों का कहना था कि वह कई वर्षों से उक्त स्थल पर दुकान लगाकर अपने बाल-बच्चों व परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. उन्हें इस बात का जरा भी भरोसा नहीं था कि अचानक प्रशासन के लोग आकर उनका दुकान तहस-नहस कर देंगे. प्रशासन द्वारा अगर चेतावनी भी दी गयी होती तो वह अपनी दुकान स्वयं हटा लेते. अचानक अतिक्रमण हटाने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि फुटपाथ दुकान की आड़ में शाम होते ही डीसी ऑफिस के आस-पास नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. शराब व गांजा पीकर लोग रात के समय अक्सर हंगामा व गैर कानूनी कार्य करते है. इस कारण डीसी ऑफिस के पास सभी फुटपाथ दुकानों को हटाया गया है. यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा.
सतीश चंद्रा, अनुमंडलाधिकारी, चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement